टेक-गैजेट

किसी को भी बना सकते हैं April Fool, ऐसे Whatsapp पर बनेगी फेक चैट

गैजेट डेस्क। गूगल प्ले और iTune स्टोर पर ऐसे कई ऐप्स मौजूद हैं, जिनकी मदद से फेक वॉट्सऐप चैट बनाकर दोस्तों को अप्रैल फूल बना सकते हैं। अप्रैल फूल बनाने का यह तरीका एकदम नया और शानदार साबित होगा। ये हैं टॉप 5 Apps… 
1. Fake Chat Simulator    
इस ऐप से फेक चैट बना सकते हैं। इसमें आप लास्ट सीन, ऑनलाइन स्टेट्स और मैसेज डिलिवरी जैसे फैक्टर्स चुन सकते हैं। इसमें फैक चैट बनाने के लिए ऐप को डाउनलोड कर आप जिस नाम से फेक चैट बनाना चाहते हैं उसका नाम एड करना होगा आप प्रोफाइल पिक्चर और स्टे्टस भी एड कर सकते हैं।
>साइज- 8.7MB
>इन्स्टॉल- 50 लाख से ज्यादा
>रेटिंग- 4.1
>ऑपरेटिंग सिस्टम- 2.3.3 या इससे ऊपर
2. WhatsFake 
इस ऐप से फेक WhatsApp चैट क्रिएट की जा सकती है। इससे बनाई गई फेक चैट एकदम रियल नजर आती है। यह WhatsApp चैट ऐप युवाओं के बीच खासी लोकप्रिय है।

>साइज- 3.6MB
>इन्स्टॉल- 5 लाख से ज्यादा
रेटिंग- 3.6
>ऑपरेटिंग सिस्टम- 4.1 या इससे ऊपर

3. Yazzy Simulator (Fake chat)   
इस ऐप के साथ WhatsApp के साथ फेसबुक, ट्विटर का भी फेक चैट बना सकते हैं। यह एकदम रियल चैट की तरह ही दिखता है।
>साइज- 11MB
>इन्स्टॉल- 50 लाख से ज्यादा
>रेटिंग- 4.2
>ऑपरेटिंग सिस्टम- 4.0 या इससे ऊपर
4. Prank- fake Conversations
इस ऐप से बहुत आसानी से फेक चैट बनाई जा सकती है। साथ ही चैट स्क्रीन पर आसानी से एडिटिंग भी की जा सकती है। एडिटिंग और चैटिंग के बाद आप स्क्रीन शॉट लेकर उसे दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
>साइज- 6.5MB
>इन्स्टॉल- 50 लाख से ज्यादा
>रेटिंग- 4.1
>ऑपरेटिंग सिस्टम- 4.2 या इससे ऊपर
5. WhatsFake Zap Zap
यह ऐप आईफोन यूजर्स के लिए itune पर उपलब्ध है। यह ऐप कई भाषाओं को सपोर्ट करता है। इससे फेक चैट बनाकर दोस्तों को अप्रैल फूूल बना सकते हैं।
>साइज- 38.7MB
>ऑपरेटिंग सिस्टम- iOS 7.0

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button