main slideअपराध

किसान पर धारदार हथियार से हमला, मौत

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां खेत पर बने घर में सो रहे किसान की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। पहले किसान के सिर से लेकर गुप्तांग तक धारदार हथियार से हमला किया गया। इस पर भी जब वह नहीं मरा तो आरोपियों ने उसका गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया।  जानकारी के अनुसार, सतना जिले के मैहर थानाक्षेत्र के भैसासुर गांव के रहने वाले 50 साल के महेश साहू अपने खेत पर बने घर (अहरी) में सो रहे थे। देर रात हमला कर आरोपियों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया। सुबह मृतक की पत्नी और बेटा जब खेत पहुंचे तो अहरी का अंदर का नजारा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। मृतक का शव लहूलुहान हालत में खटिया के नीचे पड़ा था। इसके बाद तत्काल डायल 100 को सूचना दी गई।

‘RRR’ एक्टर राम चरण नंगे पैर पहुंचे एयरपोर्ट !

घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव का मुआयना किया। पुलिस ने बताया कि महेश साहू के शरीर में सिर से लेकर गुप्तांग तक हमला किया गया है। कई जगह धारदार हथियार से हमले के निशान मिले है। इसके अलावा पत्थर पटकने के निशान भी पाए गए हैं। यही नहीं गले दबाने की कोशिश भी की गई।

मृतक महेश के परिवार में पत्नी बुद्धिबाई, दो बेटे और दो बेटियां हैं। दोनों बेटियों का विवाह हो चुका है। एक बेटी ने गांव में ही प्रेम विवाह किया था। दोनों बेटे अविवाहित हैं। मृतक ने पिछले साल ही खेत पर बोरवेल कराई है जिसकी तकवारी के लिए वो रोजाना खेत पर बने घर में रुकते थे। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button