किशोर के संदिग्ध परिस्थितियों में गायब होने से मचा हड़कंप
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र स्थित अरविंदो चौकी के पास से एक 16 वर्षीय किशोर अचानक संदिग्ध परिस्थितियों गायब होने की सूचना पाते ही पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया। जिसमें बताया जा रहा है कि स्टेट लॉ ऑफिसर के बेटे आदित्य राज के अपहरण की सूचना मिली थी। जिसकी जानकारी पाते ही मौके पर स्थानिय पुलिस के साथ ही एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वहीं सूत्रों की मानें तो कुछ दिन पहले ओलंपिया जिम में गायब हुए किशोर का झगड़ा था। मिली जानकारी के मुताबिक, इंदिरा नगर निवासी 16 वर्षीय आदित्य राज सुबह घर से किताब लेने की बात कहकर निकला हुआ था जो अचानक संदिग्ध परिस्थितियों गायब हो गया और उसका मोबाइल भी बंद हो गया। जिसकी जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में 3 टीमों का गठन किया गया। लेकिन देखने वाली बात तो यह है कि सुबह 8 बजे घर से निकला 16 साल आदित्य राज नामक किशोर गायब होने से घर में कोहराम मच गया। बताते चलें कि, स्टेट लॉ ऑफिसर बेटे के गायब होने की जानकारी पाते ही पिता ने पुलिस कंट्रोल रूम पर इसकी शिकायत की। किशोर के गायब होने की सूचना पाते ही पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे। लेकिन देखने वाली बात तो यह है कि 8:00 बजे से गायब हुए किशोर का 6 घंटे बीतने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका है। पिता की तहरीर पाकर पुलिस किशोर की तलाश कर जांच में जुटी। पुलिस की तीन टीमें किशोर की तलाश में रेलवे स्टेशन व बस अड्डा पर ढूंढने का प्रयास कर रही है।