main slideउत्तर प्रदेश
किशोरी को अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म
मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के एक गांव में एक किशोरी को कथित तौर पर अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। किशोरी का बड़ा भाई हाल में एक महिला के साथ फरार हो गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किशोरी के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि मंगलवार की शाम को महिला के परिवार के लोग उनके घर में घुस आए और उन्होंने बेटे की हरकत का बदला लेने के लिए उनकी बेटी को अगवा कर लिया। पुलिस ने बताया कि किशोरी के पिता ने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी बेटी को महिला के परिवार ने बंधक बनाया हुआ है और पांच लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। स्थानीय छजलत पुलिस थाने के अधिकारी इयम सिंह ने बताया कि पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पुलिस जांच कर रही है।