कियारा आडवाणी ने खरीदी कार कीमत जान उड़ जाएंगे होश !!

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी फिल्मों को लेकर तो चर्चाओं में तो रहती ही हैं। लेकिन हाल ही में वह अब अपनी नई कार को लेकर चर्चाओं में आई हैं। जी हां कियारा अब अपनी नई सवारी पर सवार होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह हाल ही में एक ब्रांड न्यू Audi A8L लग्जरी सेडान को घर लेकर आई है। आज 15 दिसंबर के दिन एक्ट्रेस ने यह शानदार नई कार खरीदी हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि कियारा की गाड़ियों के कलेक्शन में उनके पास शानदार काली ऑडी के साथ-साथ एक बीएमडब्ल्यू एक्स5, मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास और एक बीएमडब्ल्यू 530 डी भी शामिल है। कियारा को वैसे कई जगह अपनी फिल्म की प्रोमोशन करते हुए लग्जरी गाड़ियों में जाते देखा गया हैं। वह आखिरी बार फिल्म ‘शेरशाह’ की प्रोमोशन करते हुए अपनी लग्जरी कार में दिखाई दी थी। अपनी एक्टिंग स्किल से दर्शकों को एंटरटेन करने वाली एक्ट्रेस अब अपनी कारों के कलेक्शन में एक ब्रांड न्यू ऑडी को भी ऐड कर चुकी हैं। उन्होंने आज ऑडी A8L लग्जरी सेडान को अपनी कार कलेक्शन का हिस्सा बनाया है, जिसकी कीमत लगभग 1.56 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। ऑडी इंडिया के ट्विटर हैंडल ने कियारा आडवाणी की नई कार के साथ एक तस्वीर भी शेयर की हैं। अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा वरुण धवन के साथ जल्द ही ‘जुग जुग जियो’ में दिखाई देने वाली हैं। इन कलाकारों ने अगस्त में फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है और माना जा रहा है कि जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग पूरी भी कर ला जाएगी। पिछले महीने कियारा ने फिल्म के सेट से एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वह अपने को-स्टार के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। इस वीडियों में उन्हें दिलजीत दोसांझ के गाने पर डांस करते देखा जा सकता हैं। वीडियो को शेयर करते हुए कियारा ने कैप्शन में लिखा था, “बीइंग एडल्ट्स।” वही कियारा जुग जुग जियो के अलावा भी कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। वह भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन के साथ दिखाई देंगी। उनकी पाइपलाइन में वरुण धवन और भूमि पेडनेकर स्टारर ‘मिस्टर लेले’ भी है। उनकी इन फिल्मों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में वह कितनी बिजी होने वाली हैं।