अंतराष्ट्रीय

किडनैपर्स से बचने के लिए बिल्डिंग से कूदी लड़की

अंकारा: तुर्की के शहर अंताल्या में इमारत से कूद कर खुद को बचाने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां एक टीनेजर ने खुद को बचाने के लिए उंची इमारत की खिड़की से छलांग लगा दी. इस घटनाक्रम से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लड़की को अगवा करने के बाद उसका शोषण किया गया था.

कथित तौर पर प्रताड़ित होने के बाद 19 साल की सिरीन ने नाटकीय अंदाज में खिड़की से कूदकर खुद को बचाने की कोशिश की. मामला बीते गुरुवार का है जब वो फ्लैट की खिड़की से नीचे फुटपाथ पर गिरी तो उसी दौरान उसकी टक्कर एक कार से हुई. इसके बाद वहां मौजूद लोग उसकी मदद के लिए दौड़ पड़े. इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिस को फोन किया. 30 फीट नीचे गिरने से पहले सिरीन मदद के लिए चिल्ला रही थी. खून से लथपथ सिरीन गंभीर रूप से घायल थी जिसे पैरामेडिकल स्टाफ स्ट्रेचर की मदद से इलाज के लिए अस्पताल ले गए.

बेहोश होने से पहले उसने आरोप लगाया, ‘ईरान के कुछ लोगों ने मुझे अगवा करके प्रताड़ित किया. उन्होंने मुझे बेचने की कोशिश की.’ सिरीन की छलांग को देखने वाले साहिन नाम के शख्स ने तुर्की की न्यूज़ वेबसाइट हैबरलर को बताया कि मैं रसोई में था उसी दौरान मैने उसका शोर सुना कि मैं मरना चाहती हूं. इस हैरतअंगेज वाकये के एक और प्रत्यक्षदर्शी ने ने कहा, ‘हमने उसे नहीं कूदने के लिए मनाया पर उसने अनसुनी की. वो चिल्ला रही थी कि उसे प्रताड़ित किया गया. वो मदद मांग रही थी.’

वहीं स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल लड़की की हालत कैसी है इसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button