काशी क्षेत्र ओबीसी पदाधिकारी का अवैध कब्जे में हुआ चलान
! यूपी सरकार की जीरो टोलरेंस की जुम्ले बाजी हुई फेल।
सुल्तानपुर। जनपद के वरिष्ठ भाजपा नेता वा सभासद रहे दिनेश चौरसिया का विवादों से पुराना नाता रहा है ।मसलन बानगी के तौर पर भाजपा नेता दिनेश चौरसिया के कृत्यों ने यूपी सरकार के मसूबों को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है ।जिसको लेकर अन्य विपक्षी पार्टियां हमलावर हो गयी हैं। बताते चलें की वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश चौरसिया की पत्नी नगर पालिका परिषद की निर्वाचित सदस्य है , जिनका क्षेत्र में अच्छा खासा रसूख बताया जाता है ।जब इस बाबत नगर कोतवाल से टेलीफोर्निक वार्ता की गयी तो उन्होंने बताया कि दिनेश चौरसिया नाम के व्यक्ति के विरूद्ध अवैध कब्जे को लेकर शिकायत थी। तत्कालीन कार्यवाही के दौरान मौके पर हिरासत में लेते हुए वैधानिक कार्यवाही कर के वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी गयी है।इस खबर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर आर ए वर्मा से जब सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहाकि इस घटनाक्रम पर फोन पर जानकारी नहीं दी जा सकती है ।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पृथवीपाल यादव ने आक्रामक रूख अख्तियार करते हुए कहाकि की भाजपा की करनी वा कथनी में अंतर है , जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण भाजपा काशी क्षेत्र के पिछड़ा वर्ग के वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा अवैध कब्जा कराया जाना है । जहां सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीरो टॉलरेंस की वार्ता करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा के नेता अवैध कब्जेदारी में मश्गूल रहते हैं । जिसको लेकर समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरकर जनहित में प्रदर्शन कर सरकार के झूठे मुखौटे को उजागिर करेगी ।जब इस बाबत भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राम चंद्र मिश्रा से वार्ता की गयी तो उन्होंने किसी भी प्रकार की जानकारी वा प्रतिक्रिया देने से दूरी बनाए रखी व अपने निजी संबंधों की दुहाई देते नजर आए। वहीं रामचन्द्र मिश्रा ने कहाकि वो काशी क्षेत्र के वरिष्ठ नेता हैं ।इस लिहाज से कुछ भी कहने से कन्नी काटते नजर आए । विदित रहे की भाजपा नेता राम चन्द्र मिश्रा का पैतृक भूमि सुल्तानपुर पर ही है , जहां वह जिला एवं सत्र न्यायालय में अधिवक्ता भी बताए जाते हैं ।