उत्तर प्रदेश
काशी और प्रयागराज में आधी रात से भक्तों की लगी लंबी कतार
सावन के पहले सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने के लिए रात से भक्त कतारबद्ध होने लगे थे. शिवभक्तों के जयकारे से मंदिर के आसपास का क्षेत्र गुलजार हो उठा. कोरोना संक्रमण के कारण शिवभक्तों को पाबंदियों के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन, पूजन और जलाभिषेक कर रहे है. उधर संगमनगरी प्रयागराज के शिवालयों में श्रृद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ है. प्राचीन और पौराणिक मनकामेश्वर मंदिर में विशेष तैयारी की गई है. मंदिर परिसर से लेकर बाहर तक सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाए गए है. वहीं उत्तर के सभी जिलों में भक्त सुबह से ही मंदिर पहुंकर जलाभिषेक कर रहे है.