प्रमुख ख़बरें

कार पार्किंग के लिए शख्स ने लगाया देसी जुगाड़

जब घर छोटा हो और कार खड़ी करने की जगह न हो तो कुछ लोगों का चार पहिया वाहन खरीदने का सपना टूट सा जाता है. हालांकि, कुछ लोग इसके लिए कुछ ना कुछ देसी जुगाड़ लगा ही लेते हैं. भारत के बड़े शहरों में कार पार्किंग की समस्या आम हो चुकी है. भीड़-भाड़ वाले इलाके में जब भी हम जाते हैं तो दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन को पार्क करने में दिक्कत आती है. इतना ही नहीं, कई बार हमें कोसों दूर गाड़ी को पार्क करके पैदल जाना पड़ता है.

पार्किंग की समस्या से निजात पाने के लिए एक शख्स ने अपने घर में देसी जुगाड़ वाली ट्रिक अपनाई. यह ट्रिक इतनी खास थी कि ना तो घर के सामने और ना ही पार्किंग के लिए कोई जमीन का सहारा लेना पड़ा. शख्स ने अपने घर में लगी सीढ़ियों के नीचे ही कार पार्किंग की जगह ढूंढ निकाली. अगर आप कार के बिना उस जगह को देखेंगे तो भरोसा नहीं कर पाएंगे कि कार को इस छोटी सी जगह में कैसे पार्क कर सकते हैं.

 

शख्स ने पहले तो खाली जगह पर कार की साइज से लोहे का स्टैंड बनवाया और फिर उसे सीढ़ी के नीचे वाली जगह पर फिट करवाकर नीचे मूविंग स्टैंड लगवा दी. कार को घर के अंदर लाकर स्टैंड पर बैक करके चढ़ाया और फिर उसे खिसकाकर सीढ़ी के अंदर डाल दिया. कुछ ही सेकंड का वीडियो देखने में तो बेहद सिंपल नजर आया, लेकिन इस जुगाड़ के पीछे थोड़ी मेहनत करनी पड़ी होगी. इस वीडियो को जुगाड़ू लाइफ हैक नाम के अकाउंट द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button