प्रयागराज

कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत

प्रयागराज । धूमनगंज थाना क्षेत्र में धर्मबीर मार्केट के पास कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की शुक्रवार देर रात मौत हो गई। हादसे की सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे। पुलिस ने शनिवार सुबह परिवार के सदस्यों से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की।
धूमनगंज के उमरपुर नींवा गांव निवासी रिंकू यादव (27) शुक्रवार की रात पोंगहटपुल के समीप स्थित एक निजी अस्पताल में खाना देकर वापस लौटा। धर्मबीर मार्केट के समीप उसकी मोटरसाइकिल एक कार की चपेट में आ गई। हादसे में वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके पास से मिली आईडी के आधार पर परिवार के सदस्यों को खबर दी। सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शनिवार सुबह परिवार के सदस्य से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button