main slideuncategrizedदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराजनीति

कार्यप्रणाली में हुआ सुधार – DDA Housing

 DDA Housing Scheme 2021:  इसे महज संयोग कहें या फिर दिल्ली विकास प्राधिकरण  की कार्यप्रणाली में हुआ सुधार, लेकिन डीडीए का छह साल का ‘वनवास’ दो ही दिन में खत्म हो गया। नई आवासीय योजना के ज्यादातर फ्लैट शुरुआती दो दिन में ही बुक हो गए। दस फीसद से अधिक लोगों ने तो बुक किए फ्लैटों की कीमत भी अदा कर दी है। इन हालात में अगले एक दो दिनों में बचे फ्लैट भी बुक हो जाने की संभावना है। गौरतलब है कि एक जमाने में डीडीए फ्लैटों की बहुत मांग होती थी। कुछ हजार फ्लैटों के लिए लाखों की संख्या में लोग आवेदन किया करते थे, लेकिन डीडीए की लचर कार्यप्रणाली ने ही इस पर ग्रहण लगा दिया था। इसके चलते वर्ष 2014 से डीडीए की आवासीय योजना में फ्लैट लौटाने का सिलसिला जो एक बार शुरू हुआ, वो पिछली आवासीय योजना तक जारी रहा। बताया जाता है कि डीडीए फ्लैटों के प्रति जनता के इस सकारात्मक रूझान की मुख्य वजह डीडीए द्वारा अपनी कमियों में सुधार किया जाना है। इस बार की आवासीय योजना में पुराने नहीं, बल्कि सभी नए फ्लैट शामिल किए गए हैं। मिली ताजा जानकारी के मुताबिक,  1354 फ्लैटों वाली इस आनलाइन आवासीय योजना के तहत दो दिन में ही डीडीए की वेबसाइट को करीब 12.5 लाख लोगों हिट कर चुके हैं। तकरीबन 15 हजार लोग अपना पंजीकरण करा चुके हैं। करीब 1,150 लोगों ने फ्लैट बुकिंग का फार्म जमा कर दिया है और लगभग 150 लोगों ने बुक किए गए फ्लैट की कीमत का भुगतान भी कर दिया है।

पूर्व के अनुभवों से लिया सबक – डीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व के अनुभवों से सबक लेते हुए कमियों को दूर किया गया। उन्होंने उम्मीद जताई कि 2021 के पूर्वार्ध में आने वाली पेंट हाउस व सुपर एचआइजी आवासीय योजना को रिस्पांस मिलेगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button