अयोध्या

कार्यक्रम को संबोधित करते अतिथि

अयोध्या। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाज कार्य तथा एम पी एच विभाग में शुक्रवार को इफेक्टिव कम्युनिकेशन आफ प्रोफेशनल विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।विशिष्ट व्याख्यान में रामस्वरूप विश्वविद्यालय लखनऊ के समाज कार्य विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ अन्विता वर्मा ने विद्यार्थियों को प्रभावशाली संचार के विषय में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि समाज कार्य विद्यार्थी होने के नाते आप के अंदर संचार कौशल में निपूर्ण होना चाहिए। जिससे हम समाज की बेहतर ढंग से सहायता कर सकते हैं तथा उनकी समस्याओं का समय रहते निराकरण कर सकते हैं।
इसी कड़ी में उन्होंने बताया कि व्यक्तित्व विकास के लिए भी प्रभावशाली संचार  बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रभावशाली संचार हेतु संचार के सात सी का भी वर्णन किया तथा बताया कि समाज कार्य के विद्यार्थी प्रभावशाली संचार के माध्यम से चुनौतीपूर्ण कार्य को सरलता से कर सकते हैं। इस कड़ी में विभाग के समन्वयक डॉ विनय मिश्रा ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया तथा विभाग के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ दिनेश कुमार सिंह ने किया ।धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रभात सिंह ने किया कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक स्वतंत्र त्रिपाठी, सीमा तिवारी ,आर्य सिंह,शिवांगी शुक्ला ,अंकुर वर्मा ,संजय मिश्रा, काजल ,विभा ,स्नेहा मिश्रा, सुमन पाल, दीपक, सतीश, अभिषेक वर्मा ,रामकृष्ण तिवारी, दिलीप दुबे, अंशुमान सिंह, अमन, तनु, रसिका मिश्रा ,नित्या मिश्रा, प्रिया गुप्ता सुनिधि पाठक ,अंशिका शुक्ला, विभा पटेल, प्राची अग्रहरि ,सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button