main slideराज्य

पुल से टकराकर पलटी कार , 1 ही परिवार के 5 सदस्यों की हुई मौत

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक ह्रदय विदारक हादसे की खबर प्रकाश में आई है गुरुवार की देर रात करीब 2 बजे बालोद में शादी समारोह से परिवार की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वे अपनी निजी गाड़ी कार लौट रहे थे। मिली जानकारी अनुसार, गोलबाजार निवासी सुभाष कोचर अपनी पत्नि और तीन बेटियों के साथ साले के शादी समारोह में शामिल होने बालोद गए थे और देर रात 12 के आसपास वापिस निकले, रात दो बजे के लगभग राजनांदगांव-खैरागढ़ मेन रोड में शहर से 20 किमी दूर सिंगारपुर में गणेश मंदिर के पास रात होने की वजह से कार चला रहे सुभाष कोचर की अचानक झपकी लग गई।

LIC IPO : 40 फीसदी तक घट सकता है आकार, जाने पूरी खबर

जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से लगे पुलिया से टकराकर पलट गई। गाड़ी के पलटने से उसमें आग लग गई। आग लगने से सभी गाड़ी में ही फंसे रह गए, गाड़ी में सवार सभी लोगों की आग से जलकर दर्दनाक मौत हो गई। देर रात आवाजाही करने वालों ने पुलिस कों सूचना दी जिसके बाद मौके पर पुलिस और जैन समाज के लोग पहुंचे, सुबह फ ोरेंसिक और पुलिस टीम परिजनों की उपस्थिति कारवाई कर रही है। इस दर्दनाक हादसे के बाद सीएम बघेल ने ट्वीट कर शोक जताया हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button