कामयाबी, सिडकुल पुलिस ने दबोचा इनामी बदमाश
स.सम्पादक शिवाकान्त पाठक
हरिव्दार! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व्दारा 2500 रू इनाम की घोषणा के बाद आखिर सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने उ. नि. मनोज सिरोला कांसटेबल 61 प्रेम सिंह कांसटेबल 314 सतीश नौटियाल कांसटेबल 616 नरेंद्र राणा के साथ फरारी इनामी अभियुक्त शुभंकर कुमार पुत्र विरेन पासवान निवासी ग्राम पासवान टोली वार्ड नम्बर 1 सिटानाबाद थाना सिमली बखलपुर जिला सहरसा बिहार को धर दबोचने में सफलता प्राप्त कर ली दिनांक 19-05-2020 को थाना सिडकुल में मुकदमा पंजीकृत किया गया था आरोपी व्दारा अपने भाई अवधेश की हत्या कर लाश को कमरे में छिपाया गया था ! घटना महादेव पुरम फेस वन थाना सिडकुल में हुई थी व अनिल पासवान पुत्र दीपचंद पासवान निवासी सिरवार थाना महिषी जनपद सहरसा बिहार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका था परन्तु उपरोक्त अारोपी फरार चल रहा था शायद उसे मालूम नहीं था कि कानून के रखवालों के हाथ बहुत लम्बे होते हैं उनकी निगाहों से बचना असंम्भव ही नहीं नामुमकिन होता है थाना अध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला की ताबड़तोड़ छापेमारी व मुल्जिमों पर शिकंजा कसने से अपराधियों के हौंसले पस्त हैं तमाम अपराधी क्षेत्र छोड़ कर भाग गये हैं !