दिल्ली

‘काबुल स्थित भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी, राजदूत तत्काल भारत आएंगे’

 

नई दिल्ली । भारत ने अफगानिस्तान की बिगड़ी स्थिति को देखते हुए काबुल स्थित भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारियों तथा राजदूत को तत्काल वापस बुलाने का फैसला किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “मौजूदा हालात के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है कि काबुल स्थित भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी तथा हमारे राजदूत तत्काल भारत लौटेंगे।” भारत ने यह फैसला गत रविवार को अशरफ गनी सरकार को सत्ता से बेदखल किये जाने तथा वहां की बिगड़ी सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर किया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button