उत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

कानपुर मंडल में 26 अपराधियों की 43 करोड़ की संपत्ति जब्त!

कानपुर। बिकरू कांड के बाद पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर शातिर अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। मंडल में 26 अपराधियों की 40 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई। पिछले वर्ष जहां कानपुर नगर में सर्वाधिक कार्रवाई हुई, वहीं अपराधियों से संपत्ति जब्तीकरण में औरैया नंबर एक रहा।

उत्तर प्रदेश गिरोहबंद व समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत ऐसे अपराधियों पर कानून का शिकंजा कसा जाता है, जो कि समाज के लिए खतरा बन जाते हैं। गैंगस्टर विकास दुबे द्वारा बिकरू में बीती दो जुलाई को सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद शासन ने शातिर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई का आदेश दिया था। कानपुर मंडल में 143 अपराधियों पर गैंगस्टर लगाकर कानपुर नगर टॉप पर रहा। सबसे कम कार्रवाई औरैया में हुई, जहां महज 21 पर गैंगस्टर लगा। हालांकि गैंगस्टर एक्ट की धारा 14.1 के तहत संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई में औरैया प्रदेश के टॉप फाइव में रहा।

मंडल के छह जनपदों में 43 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त हुई, जिसमें अकेले औरैया का हिस्सा 31.22 करोड़ है। औरैया में दोहरे हत्याकांड के आरोपित सपा एमएलसी कमलेश पाठक और उनके भाई रामू पाठक व संतोष पाठक की संपत्तियां जब्त की गईं। हालांकि मुकदमा दर्ज होने के बाद सपा एमएलसी की 36.15 करोड़, संतोष पाठक की 9.75 करोड़ और रामू पाठक की 7.51 करोड़ की संपत्ति औरैया, कानपुर नगर व कानपुर देहात में चिह्नित हुई थी। अभी केवल औरैया की संपत्ति ही जब्त की गई है। कानपुर में विकास दुबे के खजांची जय बाजपेयी और उसके भाई अजय व रजय बाजपेयी की तीन करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है।

किस जिले में कितनी कार्रवाई

जनपद मुकदमे जब्तीकरण आरोपित जब्तीकरण की राशि
कानपुर नगर 143 03 3.10 करोड़
कानपुर देहात 58 10 2.63 करोड़
इटावा 78 01 3.77 करोड़
औरैया 28 07  31.22 करोड़
फर्रुखाबाद 38 01 90.68 लाख
कन्नौज 51 06  1.39 करोड़

 

संपत्ति जब्तीकरण की लिस्ट में 72 के नाम

गैंगस्टर में निरुद्ध अपराधियों की संपत्ति जब्तीकरण की लिस्ट में पुलिस ने 72 नामों को चिह्नित किया है। इसमें कानपुर नगर में 11, कानपुर देहात में 22, इटावा में 13, औरैया में 7, फर्रुखाबाद में 10 और कन्नौज में 9 अपराधियों को चिह्नित किया गया है।

  • 50 गैंगस्टर के मामलों में पुलिस ने अदालत में जीता केस
  • 17 गैंगस्टर के मामलों में पुलिस को अदालत में मिली हार
  • 142 के खिलाफ अब तक लग चुकी है चार्जशीट

हर बड़े अपराधी व सट्टेबाज के खिलाफ गैंगस्टर में कार्रवाई का आदेश दिया गया है। इस बार रिकार्ड संख्या में गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज हुए और संपत्तियां जब्त की गईं। वर्ष 2021 में अपराधियों के खिलाफ इससे भी सख्त कार्रवाई होगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button