कानपुर देहात में 36 उप निरीक्षकों का तबादला
कानपुर देहात । जनपद के पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए जिले के 18 चौकी प्रभारी समेत 36 उपनिरीक्षक का कार्य क्षेत्र बदल दिया। इसमें से कुछ को पुलिस लाइन से चौकी का प्रभार मिला तो 36 में से एक उप निरीक्षक को पुलिस लाइन का भी रास्ता देखना पड़ा।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी लगातार जनपद की कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए कार्य करते रहते हैं। उसके लिए भले ही उनको अपने विभाग के कर्मियों पर कार्यवाही ही क्यों न करनी पड़े। इसी के चलते कई दिनों से एक ही चौकी में डटे हुए कुछ उप निरीक्षकों का कार्यक्षेत्र बदल दिया गया।
पुलिस अधीक्षक में जनपद में तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए 36 उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया है। कुछ उप निरीक्षकों को पुलिस लाइन से चौकियों और थाने में तैनाती दी गई है। थाना बरौर से उप निरीक्षक राम वीर को पुलिस लाइन का भी रस्ता देखना पड़ा है। थाने के तैनात कुछ उप निरीक्षकों को चौकी का प्रभार मिला है तो कुछ को चौकी से थाने में सम्बद्ध किया गया है।