तस्वीरें

काइली जेनर ने टॉपलेस होकर उड़ाए फैंस के होश

नई दिल्ली: हॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस और मशहूर मॉडल काइली जेनर अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं. लोग इनकी बोल्डनेस के दीवाने हैं. येअपनी तस्वीरों से फैंस को दीवाना बना लेती हैं. काइली जेनर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट किया है, जिससे लोग अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है.

काइली जेनर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर सिर से पैर तक गोल्ड डस्ट में रंगी हुई अपनी एक तस्वीर साझा की. काइली इस तस्वीर में टॉपलेस नजर आ रही हैं. गोल्डेन रंग के बिकिनी बॉटम्स के साथ उन्होंने पूरे शरीर को गोल्डेन रंग से रंगा है. स्मोकी आई लुक, गोल्ड हूप्स और फुल ब्लोआउट ने उनके गोल्डन लुक को कम्पलीट किया है.

काइली ने पोस्ट साझा किया. वह अपने जन्मदिन पर अपने ब्यूटी ब्रांड के लिए 24,000 गोल्ड थीम वाला ब्यूटी प्रोडक्ट लॉन्च करेंगी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, ‘आह ! मेरा जन्मदिन 8 दिनों में है! और निश्चित रूप से मुझे एक और नए ब्यूटी प्रोडक्ट के साथ जश्न मनाना था! मेरे 24,000 गोल्डेन थीम लॉन्च हो रहे हैं. मैं इस ब्यूटी प्रोडक्ट को अपने ऊपर लगाना चाहती हूं. अब और इंतजार नहीं कर सकती.’

बता दें, किम कर्दाशियां की तरह बहन काइली जेनर अपने बोल्ड अंदाज के चलते सुर्खियों में हैं. किम कर्दाशियां की छोटी बहन काइली जेनर ने सोशल मीडिया पर अपनी टॉपलेस फोटो शेयर कर तहलका मचा दिया है. फोटो में काइली ने गले से कमर तक, गोल्डन शिमरी पाउडर लगाया हुआ है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button