main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरें

कांग्रेस पर भड़कीं बसपा सुप्रीमो मायावती, कहा- फिर दिया धोखेबाज होने का प्रमाण

  • पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर लगाया विधायकों को तोड़ने का आरोप
  • राजस्थान में बसपा के छह विधायक सोमवार देर रात कांग्रेस में शामिल हो गए 

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने राजस्थान में सभी छह विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के मामले को लेकर हमला बोला है। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि ऐसा कर कांग्रेस ने फिर एक बार गैर भरोसेमंद और धोखेबाज होने का प्रमाण दे दिया है।

उन्होंने कहा कि ऐसा तब है जब बसपा कांग्रेस को बाहर से समर्थन दे रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने कटु विरोधियों से लड़ने की जगह उन पार्टियों को आघात पहुंचा रही है। जो उन्हें सहयोग व समर्थन देते रहे हैं। कांग्रेस एससी, एसटी व ओबीसी विरोधी पार्टी है और इन वर्गों के आरक्षण के लिए कभी कुछ नहीं किया।

मायावती ने कहा कि कांग्रेस हमेशा ही बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर व उनकी मानवतावादी विचारधारा की विरोधी रही। इसी कारण डॉ. आंबेडकर को देश के पहले कानून मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। कांग्रेस ने उन्हें न तो कभी लोकसभा में चुनकर जाने दिया और न ही भारतरत्न से सम्मानित किया।

कांग्रेस में हुए बसपा विधायक
दरअसल, बसपा के सभी छह विधायक सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए, जो कि अब तक बाहर से कांग्रेस को समर्थन दे रहे थे। बसपा विधायकों ने सोमवार देर रात कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button