राज्य
कांग्रेस ने पूछा-सबसे भ्रष्ट कौन

भोपाल. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराने के बाद भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को मोदी सरकार में मंत्री बना दिया गया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के केंद्र में मंत्री बनते ही मध्य प्रदेश का सियासी पारा एक आर फिर चढ़ गया है. सोशल मीडिया पर भी घमासान शुरू हो गया. ताजा मामला मध्य प्रदेश कांग्रेस के अधिकारिक ट्विटर पेज पर शेयर किए गए एक सर्वे का है, जिसमें कांग्रेस ने सबसे भ्रष्ट नेताओं को सर्वे में जगह दी है. इसकी खास बात ये है कि इस सर्वे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टॉप और उनके बाद दूसरे नंबर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को भ्रष्ट नेताओं की सूची में सर्वे के तौर पर दिखाया गया है.