कांग्रेस की ‘महंगाई हटाओ महारैली’ में नहीं पहुंचे सीएम चन्नी

जयपुर: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ‘महंगाई हटाओ महारैली’में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी नहीं पहुंच पाए. पंजाब सीएम जयपुर तो पहुंचे लेकिन सभा स्थल तक पहुंचते, उससे पहले ही महारैली खत्म हो चुकी थी. चरणजीत सिंह चन्नी हेलीकॉप्टर से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर ही उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की.
पंजाब के मुख्यमंत्री का महारैली में नहीं पहुंचना चर्चा में तब आया जब मंच पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरते हुए पंजाब सीएम के कार्यों की सराहना की. राहुल गांधी ने ‘किसान आंदोलन’ के दौरान शहीद हुए किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि संसद में किसान आंदोलन में शहीदों को श्रद्धांजलि नहीं देने दी गई. साथ ही शहीद किसानों के मुआवजे की मांग को भी केंद्र सरकार ने नकारा जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को मुआवजा दिया है.
इस दौरान उन्होंने पंजाब सीएम का नाम पुकारा, लेकिन मंच पर पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के नहीं होने के कारण यह पूरा वाक्य राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया. चरणजीत सिंह चन्नी के मंच पर नहीं होने के बावजूद राहुल गांधी द्वारा नाम पुकारे जाने पर सोनिया गांधी ने भी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने केसी वेणुगोपाल और अजय माकन को बुलाकर कहा कि राहुल गांधी को संबोधन के लिए सौंपी गई. कंफर्म सूची में पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का नाम किसने शामिल किया? सोनिया गांधी के नाराजगी जताने पर सभी बगले झांकने लगे