लखनऊ

कांग्रेसी करा रही मैराथन प्रतियोगिता

लखनऊ। कांग्रेस पार्टी प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए पूरे प्रदेश में मैराथन प्रतियोगिता करा रही है, मैराथन प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेताओं को स्कूटी व अन्य विजेताओं को भी पुरस्कार देकर उनका प्रोत्साहन करेगी। बुधवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस की तरफ से महिला प्रदेश अध्यक्ष ममता चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में प्रदेश की महिलाओं के राजनैतिक भागीदारी को सुनिश्चित करने के साथ उनके प्रोत्साहन के लिए लड़की हूँ लड़ सकती हूं मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन कांग्रेस पार्टी कर रही है। इसी के क्रम में आने वाली 26 दिसंबर को लखनऊ में व झांसी में प्रतियोगिता कराई जाएगी।
बताया की मैराथन में भाग लेने के लिए न्यूनतम आयु 16 वर्ष  रखी गयी है और पंजीकरण बिल्कुल निशुल्क रखा गया है , पंजीकरण प्रक्रिया आॅनलाइन के साथ-साथ फार्म जमा करके भी प्रतियोगिता में शामिल हुआ जा सकता है। लखनऊ में होने वाली 5 किलोमीटर की इस मैराथन प्रतियोगिता की शुरूआत, प्रात: 8:00 बजे, 1090 चौराहे से प्रारंभ होगी, पंजीकरण फार्म  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय नेहरू भवन में अवनीश से मोबाइल नंबर 8368408358 पर सम्पर्क कर जमा कर सकते हैं। लखनऊ में प्रसिद्ध अभिनेत्री और खेल में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाली मंदिरा बेदी और राजीव शुक्ला मैराथन प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाएंगें।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button