main slideउत्तर प्रदेश

कांग्रेसियों ने बैलगाड़ी पर सवार होकर किया मंहगाई के विरोध में प्रदर्शन

 

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पडरौना विधानसभा में भारत छोड़ो आंदोलन की 190 वीं जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेश के आह्वान पर सोमवार को विधानसभा पडरौना में भाजपा गद्दी छोड़ो आंदोलन के अंतर्गत महंगाई एवं बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा मनीष जायसवाल उर्फ मंटू जायसवाल के नेतृत्व में पडरौना शहर के शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर युवा नेता मनीष जायसवाल ने कहा कि आज भाजपा की सरकार में महंगाई चरम पर है आज जिस तरह से रसोई गैस पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं जिसके चलते आम वस्तुओं पर भी इसका असर दिख रहा है और महंगाई चरम पर है। इस सरकार में बेरोजगारी अपने चरम पर है। जब युवा रोजगार के लिए सड़क पर संघर्ष कर रहा है तो यह दमनकारी भाजपा सरकार पुलिस के बल पर नौजवानों की आवाज को दबाने का काम कर रही है। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। इस धरना में कांग्रेस पार्टी के प्रभारी मकसूद आलम, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष जाहिद कुरैशी, उमा मिश्रा, ब्रज भूषण गुप्ता, टी एन सिंह, नवी आलम, कन्हैया सिंह आदि सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button