उत्तर प्रदेशलखनऊ

कहाँ है दिव्य-शक्ति सम्पन्न लोगों का भयोत्पादक प्रभा -मण्डल रू अखिलेश

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपहृत युवक की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुये सरकार से पीडि़त परिवार को 50 लाख रूपये मुआवजा और परिवार द्वारा चुकायी गयी फिरौती की रकम के बराबर धनराशि देने की मांग की है। श्री यादव ने ट्वीट किया ” कानपुर से अपहृत इकलौते बेटे की मौत की खबर दुखद है. चेतावनी देने के बाद भी सरकार निष्क्रिय रही. अब सरकार 50 लाख का मुआवजा व दी गयी फिरौती की रकम भी दे। उन्होने कहा कि सपा मृतक के परिवार को पांच लाख की मदद देगी। सपा अध्यक्ष ने योगी सरकार पर तंज कसा ” अब कहाँ है दिव्य-शक्ति सम्पन्न लोगों का भयोत्पादक प्रभा-मण्डल व उनकी ज्ञान-मण्डली। गौरतलब है कि कानपुर में पिछली 22 जून को अपहृत युवक की उसके दोस्तों ने हत्या कर दी थी। पुलिस ने बीती रात यह खुलासा किया। मृतक का शव अभी नहीं मिल सका है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button