उत्तर प्रदेश

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में टीचर और कुक की भर्तियां

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में फुल टाइम व पार्ट टाइम टीचर और असिस्टेंट कुक के 45 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. इसके लिए अभ्यर्थियों को आवेदन ऑफलाइन करने हैं. आवेदन फॉर्म कुशीनगर जिले की वेबसाइट https://kushinagar.nic.in/ पर जाकर डाउनलोड किए जा सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि पांच अगस्त है. नोटिफिकेशन के अनुसार ये भर्तियां कुशीनगर जिले में संचालित 14 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में होंगी. इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 25 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष निर्धारित की गई है. आवेदन भेजने का पता है- कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कुशीनगर, पिनकोड- 244304. आवेदन सिर्फ स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से ही प्रेषित करना है.

वैकेंसी का विवरण

गणित टीचर (फुल टाइम)- 11 पद विज्ञान टीचर (फुल टाइम)- 11 पद सामाजिक विषय (फुल टाइम)- 01 पद अंग्रेजी टीचर (फुल टाइम)- 04 पद कंप्यूटर टीचर(अंशकालिक)- 05 पद कला क्राफ्ट और संगीत/गृह शिल्प शिक्षिका- 10 पद स्काउट गाइड एवं शारीरिक शिक्षा (अंशकालिक)- 02 पद असिस्टेंट कुक- 01 पद कुल- 45 पद
आवश्यक योग्यता-

गणित टीचर (फुल टाइम)- फिजिक्स, केमिस्ट्रीऔर मैथ्स ग्रुप के साथ प्रशिक्षित स्नातक और उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी
विज्ञान टीचर (फुल टाइम)- जुलॉजी, बॉटनी और केमिस्ट्री ग्रुप से प्रशिक्षित स्नातक और उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी
सामाजिक विषय (फुल टाइम)- इतिहास, भूगोल और नागरिक शास्त्र में से किसी एक विषय में ग्रेजुएट और उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी पास
अंग्रेजी टीचर (फुल टाइम)- अंग्रेजी विषय में प्रशिखित स्नातक और उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी पास
कंप्यूटर टीचर(अंशकालिक)- प्रशिक्षित स्नातक और एनसीटीई से मान्यता प्राप्त बीएड/समकक्ष एलटी प्रशिक्षण योग्यता और उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी , पीजीडीसीए/बीसीए/बीएससी कंप्यूटर साइंस या स्नातक सहित डीओईए सीसी या समकक्ष संस्था से ओ लेवल/ए लेवल डिप्लोमा
स्काउट गाइड एवं शारीरिक शिक्षा (अंशकालिक)- बीपीएड, सीपीएड और डीपीएड आदि उपाधि
कला क्राफ्ट और संगीत/गृह शिल्प शिक्षिका (अंशकालिक)- कला क्राफ्ट और संगीत/गृह शिल्प से स्नातक उपाधि सहित एनसीटीई से मान्य बीएड/समकक्ष एलटी प्रशिक्षण योग्यता और उच्च स्तर की टीईटी
असिस्टेंट कुक- आठवीं पास होना चाहिए.

इतनी मिलेगी सैलरी (प्रति माह )
गणित टीचर (फुल टाइम)-22000 रुपये विज्ञान टीचर (फुल टाइम)-22000 रुपये सामाजिक विषय (फुल टाइम)- 22000 रुपये अंग्रेजी टीचर (फुल टाइम)-22000 रुपये कंप्यूटर टीचर(अंशकालिक)- 9800 रुपय कला क्राफ्ट और संगीत/गृह शिल्प शिक्षिका- 9800 रुपये स्काउट गाइड एवं शारीरिक शिक्षा (अंशकालिक)- 9800 रुपये असिस्टेंट कुक- 5175

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button