राष्ट्रीय

कश्मीर यात्रा का उद्देश्य सौहार्द बढ़ाते हुए विश्व शांति का संदेश देना-चैतन्य पांड्या*

श्रीनगर : लायन्स क्लब जौनपुर मेन का 37वां शपथग्रहण समारोह कश्मीर की हसीन वादियों श्रीनगर में सम्पन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष मदन गोपाल गुप्ता व उनकी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई।
मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर चैतन्य पंड्या, अधिष्ठापन अधिकारी डाॅ क्षितिज शर्मा, दीक्षा अधिकारी पी के सिंह वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, विशिष्ठ अतिथि कुंवर बी एम सिंह पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, माया टंडन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर व दिनेश टंडन पूर्व अध्यक्ष नपाप जौनपुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया।
मनोज चतुर्वेदी ने ध्वज वन्दना पढ़ी। डा क्षितिज शर्मा ने नव निर्वाचित टीम जिसमें अध्यक्ष मदन गोपाल गुप्ता, उपाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, सचिव अशोक मौर्य, कोषाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, सर्विस चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, मेम्बरशिप चेयरमैन राम कुमार साहू, पी आर ओ शत्रुघ्न मौर्य, निदेशक मनोज चतुर्वेदी, आर पी सिंह, अनिल वर्मा, टेल टेमर रंजीत सिंह, को पद की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष मदन गोपाल गुप्ता ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं संस्था उद्देश्यों पर चलते हुए अधिक से अधिक लोगों को सेवा पहुंचाने का प्रयास करुंगा।
इस अवसर पर दीक्षा अधिकारी पी के सिंह ने नये सदस्य ज़ीहशम मुफ्ती को क्लब की सदस्यता ग्रहण कराया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि चैतन्य पांड्या ने कहा कि लायन्स क्लब जौनपुर मेन मण्डल का पहला माडल क्लब हैं। और सदैव सेवा कार्यों में आगे रहता है। आज का ये ऐतिहासिक शपथग्रहण समारोह अन्य क्लबों को प्रेरित करते हुए मील का पत्थर साबित होगा। इस यात्रा का उद्देश्य सौंदर्य बढ़ाने के साथ-साथ परस्पर प्रेम व विश्व शांति का संदेश देना है। कुंवर बी एम सिंह ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा सेवाभावी संगठन लायन्स क्लब का उद्देश्य मानवता की सेवा करना और सौंदर्य बढ़ाना है। उन्होंने सदस्यता वृद्धि पर बल दिया। माया टंडन ने कहा कि लायन्स क्लब द्वारा सेवा के साथ साथ विश्व शांति के लिए किया जा रहा प्रयास बहुत ही सराहनीय है। दिनेश टंडन ने कहा कि क्लब मानवीय सेवाओं के साथ ही शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण सुरक्षा व सद्भावना समर्पण भाव से काम करता रहा है।
आभार संजय श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर फर्स्ट लायन लेडी रागनी पांड्या, कैबिनेट सचिव प्रशासक प्रदीप जायसवाल, निवर्तमान कैबिनेट सचिव अजय मेहरोत्रा, आभा सिंह, महिला विंग अध्यक्ष हेमा श्रीवास्तव, मिदहत फात्मा, मधु चतुर्वेदी, शैल मौर्य, उर्मिला सिंह, सोनी जायसवाल, कालरा, तनमन, अक्षरा शर्मा, वैश्वनी व वजीह आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button