कल्याण सिंह को देखने पीजीआई पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की हालत स्थिर बनी हुई है. मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनसे मिलने संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचे. इस दौरान उनके साथ कल्याण सिंह के सांसद पुत्र राजवीर सिंह भी मौजूद रहे. उनकी चैतन्यता की स्थिति में पिछले दिन की तुलना में हल्का सुधार हुआ है. मुख्यमंत्री के समक्ष उन्होंने आंखें खोलीं और ‘कैसे हैं’ पूछने पर हल्की प्रतिक्रिया दी.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से फोन पर वार्ता कर उनकी बेहतर देखभाल का निर्देश भी दिया था. उन्हें क्रिटिकल केयर मेडिसिन के आईसीयू में भर्ती किया गया है. वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम उनके उपचार का निरीक्षण कर रही है. पीजीआई ने हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि उनकी चैतन्यता की स्थिति में पिछले दिन की तुलना में हल्का सुधार हुआ है.
सीएम योगी के समक्ष उन्होने आंखें खोलीं और ‘कैसे हैं’ पूछने पर हल्की प्रतिक्रिया दी. वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम उनके उपचार का निरीक्षण कर रही है. उनका रक्तचाप, हृदयगति इत्यादि नियंत्रण में हैं. इससे पहले उन्हें शनिवार देर रात लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था, जहां से हालत गंभीर होने के बाद रविवार शाम को संजय गांधी पीजीआई में शिफ्ट किया गया था. सूचना मिलने पर सीएम योगी लोहिया में सबसे पहले कल्याण सिंह को देखने पहुंचे थे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ स्थित लोहिया अस्पताल पहुंचकर कल्याण सिंह का हालचाल पूछा. रविवार को लखनऊ पहुंचे रक्षा मंत्री को जैसे ही पता चला कि कल्याण सिंह की तबियत खराब है और वो अस्पताल में भर्ती हैं, उन्होंने अपने कार्यक्रम में बदलाव किया और तुरंत लोहिया अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी थे.