करोड़ो की हेराफेरी कहीं साजिश तो नहीं
स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक
हरिव्दार! सुमन नगर टिहरी विस्थापित के जनकल्याण सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौधरी के साथ विस्वासघात कर करोड़ो का चूना लगाने वाले अग्यात व्यक्ति व्दारा जमीन को लेकर बात की गई थी परन्तु ना कहीं जमीन दिखी ना ही पैसे लेने वाला ही दिखाई दिया अब समस्या तो यह है कि इतनी खूबसूरती के साथ धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कोई भी कार्यवाही करने के लिए तैयार नहीं है आखिर क्यों ? हो सकता है कि यह ऐक बड़ा गैंग सक्रियता से इसी कार्य के अंजाम दे रहा हो कुछ भी हो लेकिन निशाना ऐक ऐसे रहम दिल इंसान को बनाया गया जिसने लॉक डाउन के समय भूख से व्याकुल जनता को लगातार कई महिनों तक भोजन व राशन उपलब्ध कराया वह भी बिना किसी स्वार्थ के निष्काम भाव से जनता की सेवा करने वालें प्रदीप चौधरी को आज जो सबक मिला वह उनके जीवन के लिए वेहद महत्वपूर्ण है क्यों कि वे सभी को सम्मान देते रहे सदैव सभी की मदद करते रहे परन्तु उनका सहयोग इस विषम परिस्थितियों में किसी ने नहीं किया अफसोस तो होता ही है वहीं कुछ तथाकथित पत्रकारो व्दारा भ्रामक खबरें का प्रकाशन किया जाना बेहद शर्मनाक विषय है पत्रकारिता बेहद जिम्मेदारी वाला कार्य है!