main slideउत्तर प्रदेश
करोड़ों रुपए के बकाएदार 164 डिफॉल्टर बिल्डर्स की GNA ने जारी की लिस्ट
नोएडा.नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रियल एस्टेट बिल्डिंग कंपनियों के खिलाफ निवेशकों के प्रदर्शन के बीच आम्रपाली बिल्डर्स को डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया है। आरोप है कि आम्रपाली ने निवेशकों के हक को मारने के साथ ही कई तरीकों से मनमानी की है। अब कंपनी के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
आम्रपाली बिल्डर्स 879 करोड़ का बकाएदार
– ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अपनी वेबसाइट पर 164 डिफॉल्टर बिल्डरों की सूची डाली है, जिसमें आम्रपाली बिल्डर का भी नाम शामिल है।
– प्राधिकरण के मुताबिक, आम्रपाली के ग्रेटर नोएडा में जो प्रोजेक्ट हैं, उन पर प्राधिकरण का 879 करोड़ रुपए का बकाया है।
– ऐसे में अब उन निवेशकों के लिए जरूर मुश्किलें हो सकती हैं, जिन्होंने आम्रपाली के ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अपना पैसा निवेश किया है।
– इसकी वजह है कि जब तक कंपनी प्राधिकरण को पैसा नहीं देगी, प्राधिकरण बिल्डर को कम्प्लीशन नहीं देगा।
– बता दें, आम्रपाली कंपनी का नोएडा स्थित प्रोजेक्ट भी विवादों में है। नोएडा प्राधिकरण का भी इस कंपनी पर करोड़ों रुपए का बकाया है।
– प्राधिकरण के मुताबिक, आम्रपाली के ग्रेटर नोएडा में जो प्रोजेक्ट हैं, उन पर प्राधिकरण का 879 करोड़ रुपए का बकाया है।
– ऐसे में अब उन निवेशकों के लिए जरूर मुश्किलें हो सकती हैं, जिन्होंने आम्रपाली के ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अपना पैसा निवेश किया है।
– इसकी वजह है कि जब तक कंपनी प्राधिकरण को पैसा नहीं देगी, प्राधिकरण बिल्डर को कम्प्लीशन नहीं देगा।
– बता दें, आम्रपाली कंपनी का नोएडा स्थित प्रोजेक्ट भी विवादों में है। नोएडा प्राधिकरण का भी इस कंपनी पर करोड़ों रुपए का बकाया है।
डिफॉल्टर बिल्डरों की सूची
– 164 बिल्डरों का नाम प्राधिकरण ने डिफॉल्टर लिस्ट में डाला है।
– बता दें, ये बिल्डर निवेशकों से फ्लैट के नाम पर 90% तक पैसा ले चुके हैं।
– 10 नामी डिफॉल्टर बिल्डरों में आम्रपाली 879 करोड़, यूनिटेक (773 करोड़), सुपरटेक (282 करोड़), पार्श्वनाथ डेवलपर्स (163 करोड़), एल्डिको इंफ्रास्ट्रक्चर (159 करोड़), एटीएस (124 करोड़), ओमेक्स (103 करोड़), पंचशील बिल्डटेक (84 करोड़), गुलशन डेवलपर्स (64 करोड़), निराला प्रोजेक्ट्स (28 करोड़) शामिल हैं।
– बता दें, ये बिल्डर निवेशकों से फ्लैट के नाम पर 90% तक पैसा ले चुके हैं।
– 10 नामी डिफॉल्टर बिल्डरों में आम्रपाली 879 करोड़, यूनिटेक (773 करोड़), सुपरटेक (282 करोड़), पार्श्वनाथ डेवलपर्स (163 करोड़), एल्डिको इंफ्रास्ट्रक्चर (159 करोड़), एटीएस (124 करोड़), ओमेक्स (103 करोड़), पंचशील बिल्डटेक (84 करोड़), गुलशन डेवलपर्स (64 करोड़), निराला प्रोजेक्ट्स (28 करोड़) शामिल हैं।