main slideउत्तर प्रदेश
करोड़ों का माल बरामद, रिलायंस 4जी टावर के डिवाइसेज चोरी कर अमेरिका-इंग्लैंड बेच देता था ये गैंग
मेरठ. यहां पुलिस और क्राइम ब्रांच ने ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो रिलायंस 4 जी टावर यूनिट पर माइक्रो डेटा डिवाइस और वाइस टांसफर यूनिट समेत अन्य महंगे उपकरणों को लूटता था। खास बात ये है कि पकड़े गए गैंग में बीटेक इंजीनियर शामिल हैं। पुलिस ने इस गैंग के सरगना समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर लाखों रुपए के लूटे गए उपकरण बरामद किए हैं। अमेरिका-इंग्लैंडमें बेचते थे उपकरण…
– आईजी सुजीत पांडे ने बताया कि गैंग रिलायंस 4जी नेटवर्क के टावर यूनिट को ही अपना निशाना बनाता है।
– टॉवर यूनिट के अंदर लगे माइक्रो डेटा डिवाइस अन्य महंगे उपकरणों की चोरी करता था, जिनकी कीमत लाखों रुपए में होती है।
– लूटे गए सामान को ऑनलाइन अमेरिका और इंग्लैंड में बेच दिया जाता था।
– जो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और 4जी टॉवर के अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं, उनकी कीमत करोड़ों रुपए में है।
– टॉवर यूनिट के अंदर लगे माइक्रो डेटा डिवाइस अन्य महंगे उपकरणों की चोरी करता था, जिनकी कीमत लाखों रुपए में होती है।
– लूटे गए सामान को ऑनलाइन अमेरिका और इंग्लैंड में बेच दिया जाता था।
– जो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और 4जी टॉवर के अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं, उनकी कीमत करोड़ों रुपए में है।
झांसी, ग्वालियर में भी लूट चुके हैं टावर
– पुलिस के अनुसार, गैंग ने मेरठ के अलावा झांसी और ग्वालियर में भी रिलायंस के 4जी टावर यूनिट पर लूट की थी।
– 12 नवंबर 2015 को अलीगढ़ में लूट को अंजाम दिया था।
– जून 2016 में इसी गैंग ने मथुरा में मोबाइल टावर यूनिट पर लूट को अंजाम दिया।
– आईजी ने बताया कि गैंग के पास से जो सामान बरामद हुआ है वह मेरठ से लूटा गया था।
– मेरठ में रिलायंस जियो इंफोकॉम का सरस्वती लोक स्थित 4जी नेटवर्क की टॉवर यूनिट पर 6 अगस्त को गार्ड को बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया था।
– 12 नवंबर 2015 को अलीगढ़ में लूट को अंजाम दिया था।
– जून 2016 में इसी गैंग ने मथुरा में मोबाइल टावर यूनिट पर लूट को अंजाम दिया।
– आईजी ने बताया कि गैंग के पास से जो सामान बरामद हुआ है वह मेरठ से लूटा गया था।
– मेरठ में रिलायंस जियो इंफोकॉम का सरस्वती लोक स्थित 4जी नेटवर्क की टॉवर यूनिट पर 6 अगस्त को गार्ड को बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया था।
ये है पकड़े गए बदमाशों का बायोडाटा
– गिरफ्तार चंदन पटना बिहार का रहने वाला है, उसके पिता सिंचाई विभाग से रिटायर्ड हैं।
– चंदन ने दिल्ली से टेलीकॉम नेटवर्किंग का कोर्स करने के बाद अकार्ड कम्युनिकेशन नई दिल्ली में सर्विस की।
– उसके बाद नोकिया सिमेंस नेटवर्किंग दिल्ली में आउट सोर्सिंग पर काम किया।
– दिल्ली में ही चंदन ने वोडा फोन और एनआर स्विचेज कंपनी गुडगांव में आउट सोर्सिंग पर काम किया।
– यह कंपनी रिलायंस जिया कंपनी के बीटीएस का भी काम करती है।
– इसी कंपनी में रहते हुए चंदन की मुलाकात अपूर्व श्रीवास्तव से हुई।
– अपूर्व श्रीवास्तव ने आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज से 2010 में बीटेक इलैैक्ट्रीकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स से किया।
– अपूर्व ने पहले अकार्ड कंपनी पूना में और उसके बाद आईमाईड सैल कंपनी लखनऊ, अकार्ड मुंबई और एचसीएल नोएडा में नौकरी की।
– पवन ने बीटेक इलैक्ट्रोनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल से की है, पवन भी कई कंपनियों में काम कर चुका है।
– संदीप ने बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग से की है।
– उत्कर्ष जोशी बीटेक कंप्यूटर साइंस से कर चुका है।
– क्षितिज बीकॉम का कोर्स करने के बाद सीएक की पढ़ायी कर रहा है।
– गिरफ्तार भरत विशाल बीकॉम करने के बाद मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा है।
– चंदन ने दिल्ली से टेलीकॉम नेटवर्किंग का कोर्स करने के बाद अकार्ड कम्युनिकेशन नई दिल्ली में सर्विस की।
– उसके बाद नोकिया सिमेंस नेटवर्किंग दिल्ली में आउट सोर्सिंग पर काम किया।
– दिल्ली में ही चंदन ने वोडा फोन और एनआर स्विचेज कंपनी गुडगांव में आउट सोर्सिंग पर काम किया।
– यह कंपनी रिलायंस जिया कंपनी के बीटीएस का भी काम करती है।
– इसी कंपनी में रहते हुए चंदन की मुलाकात अपूर्व श्रीवास्तव से हुई।
– अपूर्व श्रीवास्तव ने आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज से 2010 में बीटेक इलैैक्ट्रीकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स से किया।
– अपूर्व ने पहले अकार्ड कंपनी पूना में और उसके बाद आईमाईड सैल कंपनी लखनऊ, अकार्ड मुंबई और एचसीएल नोएडा में नौकरी की।
– पवन ने बीटेक इलैक्ट्रोनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल से की है, पवन भी कई कंपनियों में काम कर चुका है।
– संदीप ने बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग से की है।
– उत्कर्ष जोशी बीटेक कंप्यूटर साइंस से कर चुका है।
– क्षितिज बीकॉम का कोर्स करने के बाद सीएक की पढ़ायी कर रहा है।
– गिरफ्तार भरत विशाल बीकॉम करने के बाद मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा है।
ऐसे देते थे घटना को अंजाम
– पुलिस के अनुसार, अपूर्व श्रीवास्तव ने चंदन और पवन के साथ मिलकर टावर लूटने की योजना बनाई।
– इस काम में अपूर्व ने अपने साथी संदीप, भरत व क्षितिज व उत्कर्ष जोशी को शामिल किया।
– जबकि, चंदन और पवन ने धर्मेंद्र और देवेंद्र को अपने साथ लूट की योजना में शामिल किया।
– चंदन ने रिलायंस 4जी के कई टावर लगवाए थे, इसलिए उसके पास सभी जानकारी थी।
– चंदन और पवन ने ही टावर से संबंधित जानकारी अपूर्व और उसके साथियों को उपलब्ध कराई।
– टॉवर के बारे में पूरी जानकारी करने के बाद ये गैंग उसकी रेकी करता था।
– रैकी करने के बाद ये लोग टॉवर पर पहुंचकर गार्ड को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे।
– मेरठ में भी उन्होंने टावर पर पहुंचकर अपने आपको कंपनी का कर्मचारी बताया और फिर गार्ड को बंधक बनाकर आरएसपी और रूटर लूट की घटना को अंजाम दिया।
– इस गैंग के निशाने पर मेरठ के पल्लवपुरम के अलावा बागपत और मुजफ्फरनगर की रिलायंस 4जी यूनिट थी।
– पुलिस पकड़े गए बदमाशों के बारे में और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।
– पुलिस का कहना है कि पूछताछ में कुछ और नई जानकारी सामने आ सकती हैं।
– जबकि, चंदन और पवन ने धर्मेंद्र और देवेंद्र को अपने साथ लूट की योजना में शामिल किया।
– चंदन ने रिलायंस 4जी के कई टावर लगवाए थे, इसलिए उसके पास सभी जानकारी थी।
– चंदन और पवन ने ही टावर से संबंधित जानकारी अपूर्व और उसके साथियों को उपलब्ध कराई।
– टॉवर के बारे में पूरी जानकारी करने के बाद ये गैंग उसकी रेकी करता था।
– रैकी करने के बाद ये लोग टॉवर पर पहुंचकर गार्ड को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे।
– मेरठ में भी उन्होंने टावर पर पहुंचकर अपने आपको कंपनी का कर्मचारी बताया और फिर गार्ड को बंधक बनाकर आरएसपी और रूटर लूट की घटना को अंजाम दिया।
– इस गैंग के निशाने पर मेरठ के पल्लवपुरम के अलावा बागपत और मुजफ्फरनगर की रिलायंस 4जी यूनिट थी।
– पुलिस पकड़े गए बदमाशों के बारे में और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।
– पुलिस का कहना है कि पूछताछ में कुछ और नई जानकारी सामने आ सकती हैं।