उत्तर प्रदेश

 करहल में मुलायम सिंह यादव ने बेटे के लिए मांगे वोट

मैनपुरी. 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुकायाम सिंह यादव करीब तीन साल बाद चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतरे. उन्होंने गुरुवार को मैनपुरी की करहल सीट से अपने बेटे और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए झोली भर-भरकर वोट मांगे. उन्होंने इस दौरान कहा कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के बाद किसान, व्यापारी और नौजवान को मदद दी जाएगी और ये ट्रिपल लेयर फार्मूला ही देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाएगी.

करहल विधानसभा सीट से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री और मुलायमके करीबी रहे एसपी सिंह बघेल को अखिलेश के खिलाफ मैदान में उतारा है. कहा जा रहा है कि बीजेपी ने बहुत सोची समझी रणनीति के साथ यह फैसला लिया है. बीजेपी का यही कहना है कि अब मुलायम सिंह को भी चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतरना पड़ा है. मुलायम सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भीड़ देखकर उम्मीद है कि परिवर्तन होने वाला है.
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि सपा की नीति किसानों को प्राथमिकता देने की है. हमारा कहना है कि खाद, बीज और सिंचाई का साधन उपलब्ध कराया जाए. पैदावार बढ़ेगी तो किसान की हालत सुधरेगी. हमारे नौजवान इतने पढ़े लिखे हैं, लेकिन आज बेरोजगारी है. उनकी नौकरी का इंतजाम होना चाहिए। मैं विश्वास दिलाता हूं सपा कि सरकार बनेगी तो नौजवानों की नौकरी का इंतजाम होगा. व्यापार नहीं है तो परिवार कैसे चलेगा. व्यापारियों को सुविधा दी जाए, ताकि वह किसानों की पैदावार खऱीदें और उन्हें लाभ पहुंचाएं.
इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी आज करहल में आकर चार चांद लगा दी है. जिस धरती से नेताजी ने पढ़ाई की, कुश्ती के दांव पेंच सीखे और चरखा दांव से सबको पस्त किया, अब जीत सुनिश्चित हो चुकी है. लेकिन सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नेताजी के आने से रौनका बढ़ी. नेताजी ने सपा को ऊंचाईयों पर पहुंचाया

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button