करंट से बच्ची की मौत
बांदा। मर्का थाना क्षेत्र के गुजेनी गांव में मनीषा उर्फ गुडिया (10) पुत्री शमशेर यादव वीरवार को सुबह सामान लेने दुकान जाते समय टूटी पड़ी बिजली लाइन की चपेट में आ गई। उसकी वहीं मौत हो गई। गांव के समाजसेवी मनीष पटेल ने बताया कि बिजली के तार जर्जर और पुराने हैं। कई बार इसकी जानकारी बिजली विभाग को दी गई लेकिन जर्जर तार नहीं बदले गए। घटना के बाद बिजली आपूर्ति ठप रही। विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। उधर, थाना क्षेत्र के गाड़ी डेरा (बेंदा) के नरेंद्र निषाद पुत्र सरजू प्रसाद ने बताया कि उसने अपने दरवाजे पर अन्ना जानवरों की सुरक्षा के लिए तार बाड़ लगाई है। 13 जुलाई को उसका पड़ोसी तारों से उलझकर गिर गया। इससे दोनों के बीच विवाद हो गया। पड़ोसी और उसके चारों भाइयों ने मिलकर उसे मारापीटा। पुलिस आने पर भाग निकले। इसी खुन्नस में उसके घर में आग लगा दी। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने आग पर काबू पाया। इंस्पेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि नरेंद्र की तहरीर पर अशोक उर्फ बुढिया, संतोष, उमेश, छोटकू उर्फ धर्मेंद्र पुत्रगण रामसजीवन निषाद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया।