main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

कमिश्नर ने सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया

लखनऊ । सरकारी दफ्तरों में कोविड प्रोटोकॉल का कितना पालन हो रहा है यह देखने के लिए कमिश्नर मंगलवार को अचानक शिक्षा भवन पहुंचे। यहां कई दफ्तर हैं जहां का उन्होंने निरीक्षण किया। सुबह 10 बजे के करीब पहुंचे कमिश्नर ने संयुक्त शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, कार्यालय निरीक्षक, आंग्ल भारतीय विद्यालय, उप शिक्षा निदेशक, उप निरीक्षक संस्कृत पाठशाला, सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान इन दफ्तरों में कोविड हेल्प डेस्क की व्यवस्था सही मिली। आने वालों की स्क्रीनिंग भी हो रही थी। इसके बाद कमिश्नर ने निर्यात भवन में स्थित संयुक्त आयुक्त, सहायक आयुक्त उद्योग, संयुक्त उद्योग ओडीओपी दफ्तर का भी निरीक्षण किया। कमिश्नर रंजन कुमार ने यहां कर्मचारियों को कोविड दिशा निर्देश का सख्ती से पालन करने का निर्देश भी दिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button