main slideउत्तर प्रदेश
कमियां मिलने पर दी गई नोटिस, मैकडोनल्ड्स आउटलेट पर छापा
वाराणसी. डीएम विजय किरण आनंद के निर्देश पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने गुरुवार देर शाम आईपी मॉल स्थित मैकडोनल्ड्स आउटलेट पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि वहां की शिकायत उन्हें कई दिनों से मिल रही थी। टीम ने किचन का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया और ऑनर को नोटिस दिया है।
मानक के अनुरूप नहीं मिला किचन
– अधिकारियों के अनुसार, मैकडोनल्ड्स आउटलेट का किचन मानक के अनुरूप साफ नहीं था।
– खाने पीने की सामग्री में इस्तेमाल होने वाली चीजें भी साफ नहीं थी।
– ब्रांडिंग के अनुसार, किचन में बनने वाली चीजों में भी कमियां मिली हैं।
– टीम ने चीजों का सैंपल ले लिया है और जांच के आदेश दिए हैं।
– अधिकारियों के अनुसार, मैकडोनल्ड्स आउटलेट का किचन मानक के अनुरूप साफ नहीं था।
– खाने पीने की सामग्री में इस्तेमाल होने वाली चीजें भी साफ नहीं थी।
– ब्रांडिंग के अनुसार, किचन में बनने वाली चीजों में भी कमियां मिली हैं।
– टीम ने चीजों का सैंपल ले लिया है और जांच के आदेश दिए हैं।
क्या कहते हैं खाद्य आपूर्ति अधिकारी
– खाद्य आपूर्ति अधिकारी हरिशंकर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर मैकडोनल्ड्स आउटलेट पर गुरुवार देर शाम छापेमारी की।
– जनता की सेहत को देखते हुए कार्रवाई की गई है।
– जांच के दौरान कई असंतोषजनक चीजें मिली।
– यहां से कुछ खाने के समानों को सील कर उसे जांच के लिए भेज दिया गया है।
– सैंपल की रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।