main slideअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
कच्ची शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ पुलिस बड़ा एक्शन, तीन गिरफ्तार
आगरा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज समेत अन्य जिलों में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद आगरा में पुलिस प्रशासन ने आज तड़के बसई गांव के एक मकान में छापा मारकर कच्ची शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस को गांव बसई में कच्ची शराब बिक्री की सूचना मिली थी। पुलिस ने बताया कि मकान में ही कच्ची शराब को पाउच में पैक किया गया था जिसे घर के अंदर दीवार में छिपाकर बनाई गई अलमारियों में रखा गया था। पुलिस ने गंध आने पर मकान की तलाशी ली तो दीवारों में तहखाने बनाकर कच्ची शराब के पाउच रखे गए थे। पुलिस ने जहां से भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस उपाधीक्षक महेश कुमार ने कहा कि तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों ने दीवार, रसोई, बाथरूम में फर्श के नीचे भी जगह बनाकर शराब छिपाई थी।