राज्य

कचरे में कन्या भ्रूण मिलने से सनसनी

धनबाद. ज़िले में फिर एक बार सनसनी फैलाने वाला मामला तब सामने आया, जब कचरे में एक कन्या भ्रूण पाया गया. ताज़ा मामला श्रमिक नगरी भूली का है, जहां कन्या भ्रूण की हत्या कर उसे कचरे के ढेर में फेंक दिया गया. धनबाद स्वास्थ्य विभाग भले ही जांच घरों में सब कुछ सही होने का दावा करे लेकिन ऐसी घटनाएं स्वास्थ्य विभाग के सभी दावों की पोल खोल रही हैं. पीएनडीटी एक्ट का खुलेआम उल्लंघन सीधे तौर पर सवाल खड़े कर रहा है कि स्वास्थ्य विभाग का छापेमारी अभियान कितना प्रभावी है.

ज़िला स्वास्थ्य विभाग के अभियानों के बावजूद भ्रूणों का लिंग परीक्षण और कन्या भ्रूणों की हत्या का सिलसिला बदस्तूर जारी है. भूली के शक्ति मार्केट के पास कचरे के ढेर में कन्या भ्रूण पाए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई. नाराज़ स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग पर नाकामी और लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि आसपास दो तीन निजी अस्पताल हैं, जहां जांच के नाम पर अपराध किया जाता है. स्थानीय व्यक्ति राजीव कुमार ने कहा कि इस बारे में कई बार शिकायत के बावजूद विभाग और प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया.

पूर्व पार्षद रंजीत कुमार ने इस मामले को सिविल सर्जन की नाकामी बताकर कहा कि इस तरह के जघन्य अपराध हो रहे हैं, लेकिन निजी अस्पतालों पर कोई काबू नहीं है. पूर्व पार्षद ने प्रशासन से ऐसे निजी अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं, एक और स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि अस्पताल में काम करने वाली एक महिला हमेशा नशे में रहती है और कहीं भी कचरा फेंक देती है. ‘हम लोगों ने उस महिला को बहुत बार बोला लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. मना करने पर वह और ज़्यादा कचरा फेंकने पर आमादा दिखती है.’

 

 

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button