लखनऊ

कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से चलेंगी 

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के सैदपुर भितरी-औंड़िहार के मध्य 22 दिसम्बर को सारनाथ-कादीपुर स्टेशनों के मध्य सीमित ऊॅचाई के सब-वे निर्माण के लिये ब्लॉक दिये जाने के कारण 22 एवं 26 दिसम्बर को ट्रेनों का निरस्तीकरण, नियंत्रण एवं मार्ग परितर्वन किया गया था लेकिन अपरिहार्य कारणों से निर्धारित तिथियों पर ब्लॉक का उपयोग न हो पाने के कारण उक्त ट्रेनों का नहीं किया जायेगा। ये ट्रेनें अपने निर्धारित तिथि, समय एवं मार्ग से पूर्ववत चलायी जायेगी। ट्रेन नम्बर-15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी गोरखनाथ एक्सप्रेस एवं 22428 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस को बहाल कर दिया गया है। वहीं ट्रेन नम्बर-09066 छपरा-सूरत तथा 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेनें अपने निर्धारित तिथि, समय एवं मार्ग से पूर्ववत चलायी जायेगी।
कुशीनगर एक्सप्रेस का ठहराव छह माह बढ़ा
रेलवे प्रशासन ने यात्री जनता की सुविधा के लिए ट्रेन नम्बर- 22538/22537 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुशीनगर एक्सप्रेस का नेपानगर स्टेशन पर 01 जनवरी से 30 जून तक प्रायोगिक ठहराव बढ़ाया जायेगा।
ट्रेन नम्बर-22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस का नेपानगर स्टेशन पर 01 जनवरी से 30 जून तक प्रायोगिक ठहराव दिया जायेगा। ट्रेन नम्बर-22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का नेपानगर स्टेशन पर 01 जनवरी से 30 जून तक प्रायोगिक ठहराव दिया जायेगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button