main slideटेक-गैजेट

कंपनी ने तैयार किए दो लाख हैंडसेट, फिर से बुक कर सकेंगे Freedom 251

गैजेट डेस्क। दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Freedom 251 लॉन्च करने बाद से लगातार कॉन्ट्रोवर्सी में बने रहने के बाद नोएडा बेस्ड स्टार्टअप कंपनी रिंगिंग बेल्स 30 जून से इस हैंडसेटेट की शिपिंग शुरू करने जा रही है। कंपनी ने 2 लाख हैंडसेट्स तैयार किए हैं। कंपनी के फाउंडर और CEO मोहित गोयल का कहना है कि हम जल्द ही इसकी नई रजिस्ट्रेशन लेंगे। और क्या कहा रिंगिंग बेल्स के CEO ने…
– गोयल ने IANS को बताया कि रिंगिंग बेल्स को फ्रॉड कंपनी कहा गया लेकिन इन सब आरोपों के बावजूद भी हमने कर दिखाया।
– फ्रीडम 251 को इसी साल फरवरी में लॉन्च किया गया था।
– इसकी कीमत 251 रुपए (4 डॉलर से भी कम) रखी गई है।
– लॉन्चिंग इवेंट में BPJ के सीनियर लीडर मुर्ली मनोहर जोशी उपस्थित रहे।
– कंपनी ये भी कहा था कि इस डिवाइस को बनाने में गवर्नमेंट की तरफ से काफी सपोर्ट मिल रहा है।
फोन बनाने में कंपनी को हो रहा लॉस-
– मोहित गोयल का कहना है कि एक हैंडसेट के पीछे हमें 140-150 रुपए का लॉस हो रहा है। लेकिन बल्क में फोन बिकने पर हमें प्रॉफिट की उम्मीद है।
– उन्होंने आगे कहा, नुकसान होने के बावजूद भी मैं इस बात से खुश हूं कि फ्रीडम 251 से पिछड़े और गरीब इंडियन्स को कनेक्ट करने का ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ का सपना पूरा हो रहा है।
– Freedom 251 पूरी तरह से ‘मेक इन इंडिया’ डिवाइ है। इसे हमारे हरिद्वार के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में मैन्युफैक्चर किया जा रहा है।
लॉन्चिंग के बाद क्या हुआ-
 
– आपको बता दें कि लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने 30 जून से पहले 25 लाख हैंडसेट्स डिलीवर करने का वादा किया था।
– हलांकि, 3 दिन के भीतर ही इस फोन के लिए 7 करोड़ लोगों ने रजिस्टर किया था। तीसरे दिन पेमेंट गेटवे क्रैश होने के बाद रजिस्ट्रेशन रोक दिया गया।
– गोयल ने कहा कि हमने अपनी गलतियों से सीख ली और जब तक प्रोडक्ट बनकर तैयार नहीं हो जाता तब तक चुप रहना ही बेहतर समझा।
– अब ये 4 इंच का डिवाइस शिपिंग के लिए तैयार है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button