कंगना रनौत ने भाई के रिसेप्शन में अपनाया ट्रडिशनल हिमाचली लुक

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के भाई अक्षत पिछले दिनों शादी के बंधन में बंधे हैं। अक्षत की शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं हैं। अब कंगना के भाई का रिसेप्शन हुआ है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। भाई के शादी के रिसेप्शन की तस्वीरें खुद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर साझा की हैं। हिमाचल प्रदेश की ट्रडिशनल पहाड़ी ड्रेस में कंगना इन तस्वीरामें नजर आ रही हैं। कंगना ने इंस्टाग्राम पर भाई के रिसेप्शन की तीन तस्वीरें साझा की और कैप्शन में लिखा, आज अक्षत और रितु की शादी के धाम यानी रिसेप्शन के लिए ट्रडिशनल पहाड़ी कपड़े पहने। इस मौके पर गोल्डन प्रिंटेड साड़ी कंगना ने पहली और साथ ही मैचिक जूलरी भी कैरी की। इतना ही नहीं ट्रडिशनल पहाड़ी शॉल और टोपी भी कंगना ने इस दौरान पहनी। सोशल मीडिया पर जबसे कंगना आई है वह हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। फैन्स को तस्वीरों और वीडियोज के माध्यम से मनोरंजन करती रहती हैं। कंगना रनौत की फिल्मों की बात करें तो आगामी फिल्म थलाइवी रिलीज होनी है। यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है। इसमें वह जयललिता के किरदार में नजर आएंगी। वहीं फिल्म तेजस की भी कंगना ने शूटिंग शुरु होनी है। इस फिल्म में भारतीय वायुसेना की फाइटर पायलट का किरदार वह निभाएंगी। फिल्म धाकड़ भी कंगना की झोली में हैं। यह फिल्म पूरी ऐक्शन में है और कंगना इस फिल्म में ऐक्शन करती दिखाई देंगी।