main slideमनोरंजन

कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्मों की तैयारियों में जुटी, एक्ट्रेस ने ट्रेनिंग सेशन की तस्वीरें करी शेयर

बॉलीवुड की पंगा क्नीन कंगना रनौत ने अपनी आगामी फिल्म धाकड़ की शूटिंग शुरु कर दी है। अब वह फिल्म के एक्श्न सीन को शूट करने में जुटी गई हैं। इसके अलावा फिल्म थलाइवी के शूटिंग में भी कंगना बिजी हैं। कंगना ने अपनी ट्रेनिंग सीजन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए कंगना ने पोस्ट में लिखा, मुझे तो मल्टीटास्क पसंद नहीं है। लेकिन अब उस समय में जाने का वक्त आ गया है, जब मैं घोड़े की तरह काम करती थी। इसलिए थलाइवी को फिल्माने के साथ ही मैंने श्धाकड़श् के लिए जेसन एनजी के साथ एक्शन रिहर्सल शुरू कर दी है और साथ ही साथ मैं अपने चार्मिग डायरेक्टर राजनीश घाई को भी देखना चाहती थी।कंगना रनौत फिल्घ्म धाकड़ में एक जासूर की भूमिका में नजर आएंगी। इससे पहले कंगना रनौत ने आईपीएस ऑफिसर को अपना निशाना बनाया। दरअसल कंगना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर आईपीएस ऑफिसर रूपा मुदगल को लकर एक ट्वीट किया है,जिसमें उन्होंने रूपा को पुलिस विभाग में एक धब्बा बताया है। साथ ही उन्हें सस्पेंड करने की आवाज भी उठाई है। लेकिन कंगना इस आईपीएस पर इतना ज्यादा गुस्सा क्यों हुई तो चालिए ये आपको बताते हैं। बता दें,14 नवंबर को रूपा ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि पटाखे भारतीय परंपरा का हिस्सा नहीं है। क्योंकि इनका जिक्र किसी भी ग्रंथ आदि में नहीं मिलता है। तो बस रूपा के इसी एक ट्वीट पर उनके एक चर्चित हैंडल ट्रू इंडोलॉजी के बीच तीखी बहस छिड़ गई। और ट्रू इंडोलॉजी के ट्विटर अकाउं का सस्पेंड कर दिया गया।,जिस पर ट्रू इंडोलॉजी के फॉलोअर्स अपना गुस्सा जाहिर करके आईपीएस ऑफिसर को बुरी तरह ट्रोल करने लगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button