अखिलेश यादव आज के ‘औरंगजेब’, जो अपने बाप का नहीं हुआ वो आपका क्या होगा ?

देवरिया- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूपी विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान देवरिया में सपा प्रमुख पर बड़ा हमला बोला है. भाजपानेता ने कहा कि अखिलेश यादव आज के औरंगजेब हैं, जो अपने बाप का नहीं हुआ, वो आपका क्या होगा? इसके साथ चौहान ने कहा कि ये मैं नहीं कह रहा बल्कि नेताजी मुलायम सिंह यादव ने कहा था. उन्होंने ये भी कहा था कि मेरा जितना अपमान अखिलेश ने किया है, उतना आज तक किसी ने नहीं किया.
यूक्रेन ने डोनबास क्षेत्र में अलगाववादी वर्चस्व वाले ठिकानों पर किया हमला
इसके साथ भाजपा नेता कहा कि औरंगजेब ने भी अपने पिता शाहजहां को जेल में बदं कर दिया था. भाइयों का कत्ल किया था. अखिलेश यादव ने भी अपनी पार्टी और परिवार के साथ ऐसा ही किया है. इसके साथ कहा कि अखिलेश यादव और सपा का यही चरित्र है. चौहान आज देवरिया जिले के रामपुर कारखाना, देवरिया, अकबरपुर और अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे.
अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट का भी जिक्र – भाजपा नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सपा ही दंगाई हैं और आतंकवादियों का साथ देने वाले हैं. इसके साथ उन्होंने कहा कि अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में फांसी की सजा पाने वाले आजमगढ़ के आतंकी के पिता समाजवादी पार्टी के नेता हैं, लेकिन इसको लेकर अखिलेश यादव ने कोई बयान नहीं दिया है.
अखिलेश हैं फ्लॉप फिल्मों के डायरेक्टर – चौहान ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वह फ्लॉप फिल्मों के डायरेक्टर हैं. एक बार राहुल गांधी से समझौता किया. जनता ने जब सबक सिखाया तो दोस्ती टूट गई. इसके बाद बुआ जी के साथ दोस्ती की और उन्हें लगा कि जैसे चमत्कार हो जाएगा, लेकिन रिजल्ट आते ही बुआ ऐसी भागी कि बबुआ की तरफ देखा ही नहीं. अब एक और साथी पकड़ लिया और उनका नाम है जयंत चौधरी. ये दो लड़के, दोनों कल के है. साथ ही कहा कि जहां-जहां पड़े अखिलेश के पांव, वहां-वहां बंटाधार होता है. चौहान ने कहा कि सपा के लोग न सिर्फ राम भक्तों के हत्यारे हैं बल्कि अयोध्या में आंतकवादी हमला करने वालों के भी हिमायती हैं.