उत्तर प्रदेशकानपुरब्रेकिंग न्यूज़

ओमिक्रॉन से दहशत प्रभावित देशों से 115 लोग कानपुर आए

सीएमओ डॉ. नैपाल सिंह ने बताया कि आरआरटी विदेश से लौटे लोगों के घर जाकर जांच करेंगी। उनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे। रिपोर्ट आने तक उन्हें क्वांरटीन कराया जाएगा। ओमिक्रॉन प्रभावित देशों से घूमकर 115 लोग कानपुर लौटे हैं। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग को विदेशयात्रा कर शहर लौटे लोगों की सूची मिली तो इसका खुलासा हुआ। इससे विभाग में हड़कंप मच गया। सूची में दिए गए मोबाइल नंबरों पर फोन शुरू कर दिया। साथ ही आरआरटी (रैपिड रिस्पांस टीमों) को एक-एक व्यक्ति के घर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सीएमओ डॉ. नैपाल सिंह ने बताया कि आरआरटी विदेश से लौटे लोगों के घर जाकर जांच करेंगी। उनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे। रिपोर्ट आने तक उन्हें क्वांरटीन कराया जाएगा। साथ ही उनके संपर्क में आने वालों की भी जांच कराई जाएगी। सबसे अधिक लोग ब्रिटेन से शहर लौटे हैं। साथ ही बोत्सवाना, चीन, सिंगापुर, हांगकांग, दुबई आदि देशों से भी लोग आए हैं। ज्यादातर घूमने के लिए विदेश गए थे, जबकि कुछ कारोबार के सिलसिले में। इनके शहर आने के बाद स्वास्थ्य विभाग को सूची मिली है। बताया जा रहा है कि अफ्रीकी देश बोत्सवाना से आने वाला यात्री आईआईटी का है। इसके अलावा जो विदेश से आए हैं, वे जाजमऊ, स्वरूपनगर, आर्यनगर, सिविल लाइंस, चमनगंज आदि इलाकों के हैं। ज्यादातर लोग अपार्टमेंटों में रह रहे हैं। सूची आने के बाद रात तक आरआरटी ने उपलब्ध नंबरों पर फोन करके उनकी सेहत का ब्योरा लिया। सीएमओ ने बताया कि जांच में एहतियात बरती जा रही है। जांच टीमों को भी सक्रिय कर दिया गया है।
सीएसए में नहीं आएगा बाहर से खाना, मास्क लगाना जरूरी चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में ओमिक्रॉन को लेकर नए नियम लागू कर दिए गए हैं। छात्रावास व कक्षाओं में सभी छात्रों को मास्क लगाना व शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। कैंपस में बाहर से खाना या खाद्य सामग्री नहीं आएगी।

डीएसडब्ल्यू डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि मेस में कर्मचारी छात्रों के पास भोजन न परोस कर थाली में रखेंगे और छात्रों को खुद लेकर जाना होगा। अति आवश्यक कार्य से ही छात्रों को परिसर से बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी। दैनिक उपयोग के सामान विवि परिसर के कैफेटेरिया व दुकान से छात्र ले सकेंगे। हॉस्टल या कैंपस में थूकने पर सख्त मनाही है। किसी भी छात्र को सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार होने पर तुरंत वार्डन को जानकारी देनी होगी। 24 घंटे एंबुलेंस सेवा उपलब्ध रहेगी

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button