प्रमुख ख़बरेंमनोरंजनराज्य

ओटीटी से लेकर सिनेमा हॉल तक हुमा कुरैशी अपने अभिनय का जलवा;

नई दिल्ली। हुमा कुरैशी के लिए फरवरी का महीना अहम हो गया है। ओटीटी से लेकर सिनेमा हॉल तक हुमा कुरैशी अपने अभिनय का जलवा बिखेरते दिखेंगी। 24 फरवरी को उनकी फिल्म वलिमै सिनेमाघरों में आ रही है। वैसे तो यह तमिल फिल्म है, मगर हिंदी में भी रिलीज हो रही है। इस फिल्म में हुमा तमिल स्टार अजीत कुमार के साथ नजर आएंगी। इससे पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर हुमा कुरैशी की वेब सीरीज मिथ्या रिलीज होगी, जिसमें उनके साथ अवंतिका दसानी लीड रोल में नजर आएंगी। भाग्यश्री की बेटी अवंतिका का यह एक्टिंग डेब्यू है।

आईएएस अधिकारी के तौर पर कानून और व्यवस्था के रखरखाव-जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया;

छह एपिसोड्स की साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज मिथ्या 18 फरवरी को प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा रही है। बुधवार को सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। मिथ्या की कहानी दार्जिलिंग में दिखायी गयी है, जहां हुमा कुरैशी का किरदार जूही विश्वविद्यालय में हिंदी लिटलेचर का प्रोफेसर है। अवंतिका दसानी का किरदार रिया राजगुरु स्टूडेंट है। रिया के निबंध को जूही प्लेजरिज्म बताती है और इसको लेकर इन दोनों के बीच मनोवैज्ञानिक लड़ाई शुरू हो जाती है, जो धीरे-धीरे खतरनाक होती जाती है।

सीरीज का निर्देशन रोहन सिप्पी ने किया है। बाकी कलाकारों में परमब्रत चटर्जी रजित कपूर और समीर सोनी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। सीरीज का निर्माण अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने किया है। मिथ्या बीबीसी की सीरीज चीट का भारतीय अडेप्टेशन है।

सीरीज को लेकर निर्देशक रोहन सिप्पी ने कहा- “मिथ्या एक तनावपूर्ण और ड्रामाटिक थ्रिलर है, जो एक ऐसे विश्वविद्यालय में आगे बढ़ती है, जहां ज्ञान और सच्चाई का पीछा किया जाता है, लेकिन प्रत्येक कैरेक्टर एक-दूसरे को और अंततः खुद को धोखा देता है।”

हुमा कुरैशी ने कहा, “जब मैंने मिथ्या की पटकथा पढ़ी, तो मैं तुरंत इस दुनिया और सभी लेयर्ड कैरेक्टर्स के प्रति आकर्षित हो गई। इस तरह की शैली का हिस्सा बनना और एक हिंदी प्रोफेसर की भूमिका निभाना रोमांचक था, जो मेरे लिए पहली बार है।” अवंतिका दसानी कहती हैं, “इस सीरीज पर काम करना मेरे लिए लर्निंग इंस्टीट्यूशन रहा है। रोहन सर के गहन मार्गदर्शन से रिया को स्क्रिप्ट से स्क्रीन पर लाना या हुमा, परमब्रत, रजित सर जैसे शानदार अभिनेताओं के साथ स्पेस साझा करना, किसी सपने से कम नहीं रहा है।”

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button