main slideउत्तर प्रदेशलखनऊ
ओटीटी प्लेटफॉर्म अफेक्शन प्राइम का उद्घाटन करेंगे अनूप जलोटा
लखनऊ। अब आपको और भी ज्यादा बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज से रूबरू कराने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म अफेक्शन प्राइम का उद्घाटन होने जा रहा है। अफेक्शन प्राइम का उद्घाटन 18 नवंबर को लखनऊ में भजन सम्राट अनूप जलोटा करेंगे। इस मौके पर दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर बनी फिल्म मुगलसराय जंक्शन भी अफेक्शन प्राइम पर रिलीज की जाएगी। अफेक्शन प्राइम और फिल्म मुगलसराय जंक्शन के प्रड्यूसर महावीर प्रसाद और डायरेक्टर चंद्रा सूर्या ने कहा कि अपने ओटीटी माध्यम से वह महापुरुषों के जीवन को दर्शाने की कोशिश करेंगे और लोगों के सामने कुछ अलग और बेहतर कंटेंट पेश करेंगे।