ऑरेंज आर्मी तैयार नए सीजन के लिए, जाने पूरी टीम ?

ऑरेंज आर्मी : इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए मेगा आक्शन खत्म हो चुका है। सभी 10 टीमों ने दो दिन तक बैंगलोर में चले इस नीलामी में अपने मन पसंद खिलाड़ियों के लिए जमकर बोली लगाई। नए सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था जबकि 23 खिलाड़ियों को नीलामी से टीम में शामिल किया। अगले महीने शुरू होने वाले नए सीजन के लिए टीम की कमान एक बार फिर से केन विलियमसन के हाथों में ही रहेगी।
नीलामी में पुराने खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन जैसे गेंदबाजों को फ्रेंचाइजी टीम ने वापस से हासिल करने में कामयाबी पाई। वहीं निकोलस पूरन और एडन मारक्रम जैसे शानदार बल्लेबाज को भी टीम के साथ जोड़ा। टीम ने मेगा आक्शन में सबसे उंची बोली पूरन के लिए ही लगाई। 1.50 करोड़ की ब्रेस प्राइस के साथ इस नीलामी में अपना नाम देने वाले वेस्टइंडीज के विकेटकीपर को हैदराबाद की टीम ने 10 करोड़ 75 लाख की बोली लगाते हुए टीम में शामिल किया।
रिटेन किए खिलाड़ी-
केन विलियमसन (14 करोड़ रुपये),
अब्दुल समद (4 करोड़ रुपये)
उमरान मलिक (4 करोड़ रुपये)
पहले दिन नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी-
वाशिंग्टन सुंदर (1.50 करोड़) 8.75 करोड़
निकोलस पूरन (1.50 करोड़) 10.75
टी नटराजन (1 करोड़) 4 करोड़
भुवनेश्वर कुमार (2 करोड़) 4.20 करोड़
प्रियम गर्ग (20 लाख) 20 लाख
राहुल त्रिपाठी (40 लाख) 8.50 करोड़
अभिषेक शर्मा (20 लाख) 6.50 करोड़
कार्तिक त्यागी (20 लाख) 4 लाख
श्रेयस गोपाल (20 लाख) 75 लाख
जे सुचित 20 लाख
दूसरे दिन नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी-
एडन मारक्रम (1 करोड़) 2.60 करोड़
मार्को जेसन (50 लाख) 4.20
रोमारियो शेफर्ड 7.75 करोड़
शान एबाट (75 लाख) 2.40 करोड
आर समर्थ 20 लाख
शशांक सिंह 20 लाख
सौरव दुबे 20 लाख
विष्णु विनोद (20 लाख) 50 लाख
ग्लेन फिलिप 1.50 करोड़
टिम सेईफर्ट 1.50 करोड़
फजल फरुखी (20 लाख)
टिम सेईफर्ट 1.50 करो