कानपुर

ऑटो पार्ट्स की दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में लगी भीषण आग  

कानपुर। कल्याणपुर थाने के सामने पेट्रोल पंप के बगल में स्थित ऑटो पार्ट्स की दुकान में सोमवार तड़के शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाडिय़ों ने कड़ी मशक्कत के बाद भोर के समय आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया था।
रावतपुर के हसनपुर निवासी अनिल कुमार कुशवाहा की कल्याणपुर थाने के सामने पेट्रोल पंप के बगल में उनकी कृष्णा ऑटो पार्ट्स के नाम से दुकान है।जिसमें दो पहिया व चार पहिया वाहनों के पार्ट्स को रखा जाता था। सोमवार सुबह 4 बजे उनके पड़ोसी दुकानदार सतनाम ने उन्हें दुकान में आग लगने की जानकारी दी। घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद उन्होंने मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी।  पेट्रोल पंप के पास आग लगने की जानकारी होते ही फजलगंज, लाटूश रोड, अरमापुर समेत आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद दो घंटे में आग पर काबू पाया।
लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों रुपए का माल जलकर पूरी तरह खाक हो गया। दुकान मालिक अनिल कुशवाहा के मुताबिक आग लगने से दुकान में रखा करीब 45 से 50 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। शाम तक हुए नुकसान की पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। कल्याणपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लगने की बात सामने आई है। फिलहाल आग लगने से हुए नुकसान के संबंध में दुकान मालिक अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। तहरीर मिलने पर दमकल अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button