दिल्ली

ऐसा क्या हुआ जो जान देने पर मजबूर हो गई लड़की?

नई दिल्ली: राजधानी के रोहिणी इलाके में स्थित नार्थ एक्स मॉल की चौथी मंजिल से गिर कर बार मे काम करने वाली युवती की मौत हो गई. युवती को अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लड़की मूल रूप से नेपाल की रहने वाली थी. जो दिल्ली के विजय विहार इलाके में अपनी बहन के साथ किराये पर रह रही थी.

मामला बीते शनिवार की रात का है. जिसे आरोपियों ने दबाने की कोशिश की. लेकिन परिजनों के आक्रोश और पुलिस की जांच से मामला सबके सामने आ गया. अब पीड़ित परिवार का आरोप है कि बार का मालिक ही उनकी बच्ची को बार डांसर बनाने के लिए दबाव बना रहा था. इसी विवाद के चलते लड़की ने चौथी मंजिल से कूद कर जान दी.
पुलिस ने इस मामले में आस-पास और रेस्टो-बार की CCTV फुटेज खंगालनी शुरू की है. पुलिस ने इस रेस्टो-बार के मालिक और बाकी स्टाफ के खिलाफ भी केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

इस सुसाइड मामले में मृतक युवती के परिवार के लोगों ने बार मालिक पर कई आरोप लगाए हैं. मृतका के परिजनों का आरोप है कि उसे रात के वक्त कार्यक्रम के बाद भी जबरन रोका गया और किसी गलत काम के लिए मजबूर किया गया जिसकी वजह से आखिर में उसे सुसाइड करना पड़ा.

आपको बता दें कि मरने वाली लड़की की पहचान राखी के रूप में हुई है जिसकी उम्र सिर्फ 21 साल थी. उसका पार्टी ऑर्गेनाइजर के साथ झगड़ा भी हुआ था. वो दिल्ली में अपनी रोजी-रोटी की तलाश में आई थी. मौका- ए- वारदात पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और राखी की बहन के बयान दर्ज किए. उसकी बहन का कहना है कि राखी ने बड़े-बड़े सपने देखे थे लेकिन एक आदमी की सनक ने उसकी बहन की जान ले ली.
पुलिस ने बार की डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस अफसरों का कहना है कि पार्टी में आए हुए मेहमानों और कर्मचारियों की लिस्ट बनाकर जांच की जा रही है और ऑर्गेनाइजर से पूछताछ की जा रही है. पुलिस को राखी के खुद से स्लिप होने का भी शक है. फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है और अभी तक कोई भी पकड़ा नहीं गया है.

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button