ऐक्टर अर्जुन गौड़ा एम्बुलेंस ड्राईबर बन कर कोरोना से मृत लोगो का करा रहे है अंतिम संस्कार

नई दिल्ली: कन्नड़ एक्टर अर्जुन गौड़ा की चर्चा आज उनके किसी किरदार के लिए नहीं हो रही है, बल्कि उनकी चर्चा असल जीवन में उठाए गए कदम के लिए हो रही है. वे कोरोना के इस दौर में आगे आए हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं. कोरोना काल में लोगों के लिए अर्जुन एंबुलेंस ड्राइवर बन गए हैं. वे हर किसी की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, जिसे भी इसकी सख्त जरूरत है.
कन्नड़ एक्टर अर्जुन गौड़ा ‘युवरात्न’ और ‘रुस्तम’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इस पहल को उन्होंने ‘प्रोजेक्ट स्माइल ट्रस्ट’ नाम दिया है. अर्जुन ने खुलासा किया है कि वह एम्बुलेंस सेवा का उपयोग उन लोगों की मदद करने के लिए कर रहे हैं जिन्हें अस्पतालों तक पहुंचाने की जरूरत है. इसके साथ ही वे अंतिम संस्कार के लिए भी मदद कर रहे हैं.
एक्टर ने बताया, ‘मैं कई दिनों से सड़कों पर हूं और इस स्थिति में मैंने कई लोगों की मदद अंतिम संस्कार करने के लिए की है. हर धर्म के लोगों की मदद की जा रही है, उनके धर्म के अनुसार ही उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है. शहर में मैं खुद भी लोगों की मदद के लिए निकल रहा हूं.’
अर्जुन कहते है, ‘मैं एक Kengeri में रहने वाली व्यक्ति व्हाइटफील्ड लेकर गया, वहां उन्हें भर्ती किया. मैंने सोचा है कि मैं आगे भी उनकी मदद करता रहूंगा, क्योंकि उनकी तबीयत अभी सही नहीं है. मैंने लोगों की मदद करना चाहता हूं, जो भी थोड़ा बहुत कर सकता हूं.’ इसके साथ ही अर्जुन ने कहा कि वो लोगों को ऑक्सीजन की भी डिलीवरी करना चाहते हैं, जिसकी तैयारी कर रहे हैं.