लखनऊ

एसडीओ की लालफीताशाही के चलते अंधेरे में डूबा शिवपुरी गांव

बीकेटी, लखनऊ,। उपसंस्थान इटौंजा के एसडीओ की नादिरशाही व्यवस्था के चलते शिवपुरी गांव में आज तक ट्रांसफार्मर नहीं रखा जा सका है। जिससे पूरा गांव काफी अरसे से अंधेरे में डूबा हुआ है।
यहां के नागरिकों ने बताया कि यहां का ट्रांसफार्मर कई दिन पहले जल गया था। नागरिकों द्वारा बार-बार इसकी शिकायत करने के बावजूद अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं रखा जा सका है। जिससे इसका नागरिकों ने कड़ा विरोध जताया है।गांव के मुन्नी देव, रामावती ,रामविलास ,देशराज ,ने बताया कि शीघ्र ही ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया तो वहां के नागरिक विद्युत उप संस्थान इटौंजा का घेराव करेंगे। तब स्थिति विस्फोटक हो सकती है। जबसे  एसडीओ इस संस्थान में आए हैं तब से आए दिन आए दिन बिजली में गड़बड़ी बनी रहती है। बिजली का आना-जाना निरंतर जारी रहता है लेकिन नागरिकों की शिकायत सुनने वाला कोई नहीं है।नागरिकों का यह भी कहना एसडीओ  के रहमों करम पर यहां की बिजली व्यवस्था निर्भर है यही कारण है बिजली की आवाजाही से यहां के नागरिक अजीज हैं और बिजली व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है।
जब इस संबंध में एक्सईएन अमित राज से बात की गई तो उन्होंने कहा की जेई से बात कर रहे हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button