एसओजी ने अन्तर्जनपदीय मादक पदार्थ तस्कर को धर दबोचा
बहराइच। एसओजी व दरगाह थाने की संयुक्त टीम ने एक अन्तर्जनपदीय मादक पदार्थ तस्कर को धर दबोचा। उसके पास से 1.60 करोड़ की ब्राउन शुगर बरामद हुई है। इस तस्कर के कनेक्शन सरहद पार नेपाल के अन्तर्राष्ट्रीय गैंग के तस्करों से जुड़े है। यह डिलीवरी देने बाराबंकी से आया था। गिरफ्तार तस्कर को गहन पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। एसपी विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि दरगाह एसएचओ मधुप नाथ मिश्रा को भनक लगी कि बाराबंकी के शातिर मादक पदार्थ तस्कर कलीम अंसारी बड़े पैमाने पर भारतीय व नेपाली इलाके में ब्राउन शुगर की डिलीवरी कर रहा है। उन्होंने अफसरों को जानकारी देकर उपनिरीक्षक मनोज कुमार व सिपाही जितेन्द्र कुमार को कलीम अंसारी की टोह पर लगाया। बुधवार को एएसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह व सीओ सिटी टीएन दुबे के पर्यवेक्षण में माल गोदाम रोड पर दबिश दी गई। वाहन के इंतजार में खड़े संदिग्ध को पकड़कर तलाशी ली गई, तो उसके पास से 160 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुघ्ई। पकड़े गए तस्कर की पहचान बाराबंकी जिले की नगर कोतवाली के नाला पीर बटावन मकान नम्बर पी ध्101 निवासी कलीम अंसारी के रूप में हुई। एसपी ने बताया कि तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है, आरोपी को जेल भेज दिया गया है।